Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CHSL Exam 2021: सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका; केंद्रीय मंत्रालयों में 12वीं पास के लिए भर्ती

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 07 Mar 2022 12:52 PM (IST)

    SSC CHSL Exam 2021 केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में एलडीसी डीईओ पीए/एसए पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाती है। इस चयन परीक्षा के वर्ष 2021 के संस्करण के लिए आवेदन आज 7 मार्च 2022 को समाप्त हो जाएंगे।

    Hero Image
    एसएससी सीएचएसएल अप्लीकेशन 2021 आयोग द्वारा 1 फरवरी 2022 को शुरू किए गए थे।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। SSC CHSL Exam 2021: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा  संयुक्त उच्चर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 7 मार्च को रात 11 बजे बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को ऐसे में बिना किसी देरी के जल्द से कर देना चाहिए क्योंकि अंतिम क्षणों में ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर तकनीकी समस्या की संभावना रहती है। आवेदन के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि आप बारहवी उत्तीर्ण हैं और केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आदि पदों की सरकारी नौकरी चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और उनसे सम्बद्ध विभागों देश भर में स्थिति कार्यालयों लोवल डिविजन क्लर्क (एलडीसी), डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ), पोस्टल असिस्टेंट / शॉर्टिंग असिस्टेंट (पीए/एसए) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षा, एसएससी सीएचएसएल एग्जाम 2021 के लिए आवेदन की आज, 7 मार्च 2022 को आखिरी तारीख है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के वर्ष 2021 के संस्करण के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी 2022 को अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हुई थी।

    एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को अपनी आधार संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि के साथ पहले पंजीकरण करना होगा और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपना एसएससी सीएचएसएल अप्लीकेशन 2021 सबमिट कर सकेंगे।

    इस लिंक से देखें एसएससी सीएचएसएल एग्जाम 2021 नोटिफिकेशन

    इस लिंक से करें आवेदन

    आवेदन में सुधार 11 से 15 मार्च तक

    एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत जो उम्मीदवार आज अपना पंजीकरण कर लेंगे उन्हें परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन मोड में भुगतान करने का कल यानि 8 मार्च की रात 11 बजे तक का समय होगा। हालांकि, ऑफलाइन मोड में भुगतान करने का विकल्प उम्मीदवारों के पास 10 मार्च तक होगा, जिसके लिए उम्मीदवारों को 9 मार्च की रात 11 बजे कर चालान जेनरेट करना होगा। वहीं, जिन उम्मीदवारों द्वारा एसएससी सीएचएसएल अप्लीकेशन 2021 को सबमिट किया जाता है, उनके पास अपने आवेदन में आवश्यक त्रुटि सुधार या संशोधन का 15 मार्च तक समय होगा।