Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS Clerk Exam 2022: बैंकों में क्लर्क की 6035 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरू, देखें नोटिफिकेशन

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2022 10:27 AM (IST)

    IBPS Clerk Exam 2022 Notification इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन आइबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2022 नोटिफिकेशन शुक्रवार 1 जुलाई को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आखिरी तारीख 21 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    आइबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, ibpsonline.ibps.in पर कर सकेंगे।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। IBPS Clerk Exam 2022 Notification: सरकारी बैंकों में क्लर्क की नौकरी के इच्छुक या बैंक क्लर्क भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों क्लैरिकल कैडर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए हर साल आयोजित की जाने वाली आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के वर्ष 2022 संस्करण (CRP Clerk-XII 2023-24) के लिए अधिसूचना 1 जुलाई 2022 को जारी कर दी गयी। आइबीपीएस कलर्क नोटिफिकेशन 2022 जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जिसके आखिरी तारीख संस्थान ने 21 जुलाई निर्धारित की है। वहीं, चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आइबीपीएस द्वारा 28 अगस्त और 3 एवं 4 सितंबर 2022 को किया जाना निर्धारित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 अधिसूचना लिंक

    आइबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 आवेदन लिंक

    IBPS Clerk Exam 2022: बैंकों में क्लर्क की हजारों नौकरियां

    बता दें कि आइबीपीएस क्लर्क परीक्षा के माध्यम से चयन प्रक्रिया में भाग ले रहे विभिन्न पीएसयू बैंकों में हजारों पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को चयन किया जाता है। वर्ष 2022 की परीक्षाओं के लिए 6035 रिक्तियां घोषित की गई हैं। वहीं, वर्ष 2021 की परीक्षा के माध्यम से कुल 5858 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किए जाने की घोषणा की गयी थी। वर्ष 2020 में 1558 रिक्तियां निकाली गयी थीं।

    IBPS Clerk Exam 2022: आवेदन प्रक्रिया

    आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, ibpsonline.ibps.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क (वर्ष 2021 में रु.850 था) भरना होगा। शुल्क का भुगतान भी उम्मीदवारों को 21 जुलाई 2022 तक कर लेना होगा।

    IBPS Clerk Exam 2022: कौन कर सकता है आवेदन?

    आइबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।