Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS RRB Application 2022: ग्रामीण बैंकों में 8000+ सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आज होंगे समाप्त, ऐसे करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2022 08:17 AM (IST)

    IBPS RRB Application 2022 देश भर के 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर (स्केल 1 2 3) के 8285 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 27 जून 2022 को समाप्त हो रही है।

    Hero Image
    आईबीपीएस आरआरबी अप्लीकेशन 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर विजिट करें।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IBPS RRB Application 2022: यदि आप ग्रामीण बैंकों में सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं या आइबीपीएस आरआरबी भर्ती 2022 की तैयारी में जुटे हैं तो यह खबर आपके लिए है। देश भर के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर (स्केल 1, 2, 3) के कुल 8285 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 27 जून 2022 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे इस भर्ती के लिए आवेदन और चयन प्रक्रिया का आयोजन कर रहे इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आइबीपीएस) की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 850 रुपये का भुगतान भी 27 जून तक करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS RRB भर्ती 2022 अधिसूचना लिंक

    आवेदन हेतु डायरेक्ट लिंक – ऑफिस असिस्टेंट | ऑफिसर स्केल 1 | ऑफिसर स्केल 2 व 3

    बता दें कि IBPS ने देश भर के 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में RRB ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर के कुल 8106 पदों के लिए विज्ञापन 6 जून को जारी किया था और आवेदन प्रक्रिया 7 जून से शुरू हुई थी। हालांकि, पदों की संख्या बाद में बढ़ाकर 8285 कर दी गई।

    यह भी पढ़ें - IBPS RRB: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में आफिस असिस्टेंट और ऑफिसर पदों की संख्या बढ़कर 8285 हुई, आवेदन 27 जून तक

    IBPS RRB Application 2022: कौन कर सकता है आवेदन?

    IBPS RRB भर्ती अधिसूचना 2022 के अनुसार ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज), ऑफिसर स्केल 1 और ऑफिसर स्केल 2 के पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 1 जून 2022 को ऑफिस असिस्टेंट के लिए 18 से 28 वर्ष, ऑफिसर स्केल 1 के लिए अधिकतम 30 वर्ष और ऑफिसर स्केल 2 के लिए अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, ऑफिसर स्केल 3 पदों के लिए उम्मीदवारों को पदों से सम्बन्धित विभाग में यूजी/फीजी उत्तीर्ण होना चाहिए और आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।