Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती आधिकारिक अपडेट जारी, 37 हजार पद, योग्यता 12वीं पास

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 07:51 AM (IST)

    OFFICIAL UP Police Recruitment 2023 उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल और फारयरमैन की भर्ती के लिए आधिकारिक अपडेट 11 जनवरी 2023 को जारी किया गया जिसके अनुसार कुल 37000 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास होगी।

    Hero Image
    UP Police Recruitment 2023: यूपीपुलिस में 37,000 कॉन्स्टेबल, फायरमैन भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया UPPRPB की वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर।

    एजुकेशन डेस्क। UP Police Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल और फायरमैन भर्ती शुरू होने का एक साल से इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए आखिरकार आधिकारिक अपडेट जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के ‘मिशन रोजगार यूपी’ द्वारा 11 जनवरी 2023 को साझा किए गए एक अपडेट के मुताबिक, यूपी पुलिस में 37,000 कॉन्स्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। वहीं, यूपी पुलिस फायरमैन भर्ती के लिए 12वीं के साथ-साथ अन्य पात्रता जरूरी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - UP Panchayat Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में 3544 पंचायत सहायक, एकाउंटेंट/DEO की भर्ती, आवेदन 17 जनवरी से

    UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल, फायरमैन भर्ती आवेदन प्रक्रिया

    इसके अतिरिक्त, ‘मिशन रोजगार यूपी’ के अपडेट में जानकारी साझा की गई है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 37,000 हजार कॉन्स्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता मानदंड रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB या UPPBPB) की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर शुरू की जाएगी। हालांकि, इस अपडेट में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख का उल्लेख फिलहाल नहीं किया गया है। ऐसे में उम्मीदवारों को यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल अप्लीकेशन 2023 के लिए UPPRPB की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए, जहां इस अपडेट के आने के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल नोटिफिकेशन 2023 जल्द ही यूपी जारी किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

    यह भी पढ़ें - UP Police Constable Recruitment: यूपी में 40 हजार पदों के ल‍िए वर्ष के अंत तक हो पाएगी सिपाही भर्ती की परीक्षा

    UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल, फायरमैन भर्ती 7 जनवरी 2022 को जारी हुआ था ऑफिशियल अपडेट

    बता दें कि UPPRPB की तरफ से उत्तर प्रदेश पुलिस में 26,210 आरक्षी नागरिक पुलिस और 172 फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए को लेकर नोटिस 7 जनवरी 2022 को जारी किया गया था, जिसमें बोर्ड ने इस भर्ती प्रक्रिया के संचालन के लिए निविदाएं आमंत्रित की थीं। इसके बाद से उम्मीदवार लाखों उम्मीदवार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल, फायरमैन भर्ती 2023 को लेकर अपडेट जारी करने की मांग कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें - UP Police Constable Recruitment 2022: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर, लाखों अभ्यर्थी पढ़ें अपडेट

    यह भी पढ़ें - BSFC Recruitment 2023: बिहार खाद्य आपूर्ति निगम में 526 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज