BSFC Recruitment 2023: बिहार खाद्य आपूर्ति निगम में 526 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज
BCECEB BSFC Recruitment 2023 बिहार राज्य खाद्य एवं सैनिक आपूर्ति निगम (BSFC) में 526 पदों पर भर्ती के लिए वर्तमान में चल रही आवेदन प्रक्रिया आज 12 जनवरी 2023 की रात 11.59 बजे समाप्त हो जाएगी। उम्मीदवार 1200 रुपये शुल्क के साथ अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। BCECEB BSFC Recruitment 2023: बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। बिहार राज्य सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधीन बिहार राज्य खाद्य एवं सैनिक आपूर्ति निगम (BSFC) में 500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद (BCECEB) द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है उनमें सहायक प्रबंधक (262 पद), सहायक लेखा पदाधिकारी (20 पद), लेखापाल (10 पद), गुणवत्ता नियंत्रक (101 पद) और निम्न वर्गीय लिपिक (133 पद) शामिल हैं। पर्षद द्वारा इन सभी 526 पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानि वीरवार, 12 जनवरी 2023 को समाप्त कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती आधिकारिक अपडेट जारी, 37 हजार पद, योग्यता 12वीं पास
BSFC Recruitment 2023: बिहार खाद्य आपूर्ति निगम भर्ती के लिए कहां और कैसे करें आवेदन?
बीएसएफसी के लिए बीसीईसीईबी द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, bceceboard.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आज रात 11.59 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1200 रुपये के शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, बिहार राज्य के एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये ही है। उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी आज ही कर लेना होगा। इसके बाद, बीसीईसीईबी द्वारा बीएसएफसी भर्ती 2023 के लिए शुल्क भुगतान के साथ अंतिम रूप से अप्लीकेशन सबमिट किए उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो 17 जनवरी से दो दिनों के लिए ओपेन की जाएगी, जिसके दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन में किसी त्रुटि सुधार या जरूरी संशोधन कर सकेंगे। हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को भर्ती अधिसूचना में विभिन्न पदों के लिए जरूरी योग्यता मानदंडों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।