Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Constable Recruitment 2022: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर, लाखों अभ्यर्थी पढ़ें अपडेट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 04:59 PM (IST)

    UP Police Constable Recruitment इन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन अगले साल जनवरी या फरवरी में रिलीज होने की संभावना है। इसके बाद जैसे ही आधिकारिक सूचना uppbpb.gov.in पर रिलीज की जाएगी अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर पाएंगे।

    Hero Image
    यूपी पुलिस और पीएसी में कांस्टेबल के पदों पर होने वाली भर्ती से जुड़ी अहम खबर है।

    एजुकेशन डेस्क। UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस और पीएसी में कांस्टेबल और अग्निशमन विभाग में फायरमैन के पदों पर होने वाली भर्ती से जुड़ी अहम खबर है। कुल 35757 पदों पर होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया के लिए जल्द भी आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन अगले साल जनवरी या फरवरी में रिलीज होने की संभावना है। इसके बाद जैसे ही आधिकारिक सूचना रिलीज होगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। फिलहाल इस भर्ती पर तेजी से काम चल रहा है, जिससे जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जा सके। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक कोई सूचना नहीं है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, भर्ती, नोटिफिकेशन से संबंधित किसी भी सटीक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/पर जाकर विजिट करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    ये हैं वैकेंसी डिटेल्स

    इस भर्ती प्रक्रिया में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26200, पीएसी में कांस्टेबल के 8500 और फायरमैन के 1057 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    कौन कर सकता है अप्लाई

    यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष तक रखी जा सकती है। यह संभावना मीडिया रिपोर्ट में जताई जा रही है। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जा सकती है। अब ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सटीक और सही अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें। वहीं परीक्षा में नकल को रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा में लिखित परीक्षा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही वीडियो कवरेज भी होगी। इसके साथ ही परीक्षा में अगर कोई गड़बड़ी करते हुए पकड़ में आता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।