Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय नोएडा में वॉक-इन-इंटरव्यू 19 फरवरी से, TGT, PGT, PRT और अन्य पद

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Sat, 13 Feb 2021 06:33 AM (IST)

    KVS Contractual Teacher Vacancy 2021 केंद्रीय विद्यालय सेक्टर 24 नोएडा (उत्तर प्रदेश) में वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न विषयों के ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) एवं प्राइमरी टीचर (पीआरटी) समेत कई अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है।

    Hero Image
    आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 19 और 20 फरवरी 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी देश भर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसी के अंतर्गत, केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर 24, नोएडा (उत्तर प्रदेश) में वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न विषयों के ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) एवं प्राइमरी टीचर (पीआरटी) समेत कई अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है। केवीएस नोएडा द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 19 और 20 फरवरी 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल, आगरा में वॉक-इन-इंटरव्यू 22 फरवरी से, TGT, PGT, PRT और अन्य पद

    वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए निर्देश

    केवीएस नोएडा द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने से पहले विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों की जांच कर लेनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को अपने साथ विद्यालय द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अपना बॉयोडाटा साथ में ले जाना होगा। पदों के लिए निर्धारित योग्यता और बॉयोडाटा फॉर्म को उम्मीदवार केवीएस नोएडा की ऑफिशियल वेबसाइट, से डाउनलोड किये जा सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अपने सभी प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियों को सत्यापन के लिए साथ लेना जा होगा। साथ ही, उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के लिए टीए/डीए देय नहीं होगा।

    यहां मिलेगा योग्यता मानदंडों और बॉयोडाटा फॉर्म डाउनलोड के लिए डायरेक्ट लिंक

    यह भी पढ़ें - UP Teacher Recruitment 2021: 1894 सहायक अध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों की भर्ती जूनियर हाई स्कूलों में, इस दिन जारी हो सकती है अधिसूचना

    इन पदों के लिए होगा वॉक-इन-इंटरव्यू

    • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, गणित, कंप्यूटर साइंस, कॉमर्स, इकनॉमिक्स, इतिहास, भूगोल और पॉलिटिकल साइंस।
    • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) – अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, गणित, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान
    • प्राइमरी टीचर (पीआरटी)
    • आर्ट एजुकेशन टीचर
    • डांस एवं म्यूजिक टीचर
    • स्पेशल एजुकेटर
    • योग टीचर
    • गेम्स स्पोर्ट्स कोच
    • कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर
    • स्टाफ नर्स
    • काउंसलर

    यह भी पढ़ें - HSSC PGT Sanskrit Recruitment 2021: 500 से ज्यादा शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 16 फरवरी से आवेदन शुरू

    यह भी पढ़ें- Teacher Recruitment 2021: यहां शिक्षक के 2098 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, यहां जानें सेलेक्शन सहित पूरी जानकारी