Teacher Recruitment 2021: यहां शिक्षक के 2098 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, यहां जानें सेलेक्शन सहित पूरी जानकारी
TN TRB Recruitment 2021 तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (Tamil Nadu Teacher Recruitment Board) ने पीजी असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। बोर्ड कुल 2098 पोस्ट पर नियुक्तियां करने जा रहा है। इस संबंध में डिटेल्ड नोटिफिकेशन आधिकारिक पोर्टल trb.tn.nic.in. पर रिलीज किया है।

TN TRB Recruitment 2021: तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (Tamil Nadu Teacher Recruitment Board) ने पीजी असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। बोर्ड कुल 2098 पोस्ट पर नियुक्तियां करने जा रहा है। इस संबंध में डिटेल्ड नोटिफिकेशन आधिकारिक पोर्टल trb.tn.nic.in. पर रिलीज किया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च 2021 से शुरू होगी और 25 मार्च, 2021 को समाप्त होगी। अभ्यर्थी इस दौरान तक ओवदन कर सकते हैं। बस अप्लाई करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, क्योंकि अगर कहीं कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू - 01 मार्च 2021
ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 25 मार्च 2021
ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि - 26 जून और 27 जून 2021
तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को किसी भी मान्यत प्राप्त संस्थान से SSLC और HSC के साथ- साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए। वहीं इस पद से जुड़ी ज्यादा एजुकेशन क्वालिफिकेशन सहित अन्य डिटेल्स के लिए आधिकारिक नोटफिकेशन को पढ़ें। इस पद पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा 26 और 27 जून को आयोजित की जाएगी।वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 तक 40 वर्ष के बीच होनी चाहि। इसके अलावा उम्मीदवारों को तमिल भाषा का ज्ञान बहुत जरूरी है।
ये होगी फीस
इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी / एससीए / एसटी और अलग-अलग उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं फीस सहित अन्य नियुक्ति से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।