Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HSSC PGT Sanskrit Recruitment 2021: 500 से ज्यादा शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 16 फरवरी से आवेदन शुरू

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2021 06:23 PM (IST)

    HSSC PGT Sanskrit Recruitment 2021अगर आप टीचिंग के फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं और हरियाणा में रहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( HSSC) ने पोस्टग्रेजुएट टीचर्स संस्कृत (Post Graduate TeachersPGT Sanskrit) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

    Hero Image
    HSSC PGT Sanskrit Recruitment 2021: अगर आप टीचिंग के फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं

    HSSC PGT Sanskrit Recruitment 2021: अगर आप टीचिंग के फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं और हरियाणा में रहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission, HSSC) ने पोस्टग्रेजुएट टीचर्स, संस्कृत (Post Graduate Teachers, PGT Sanskrit) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार कुल 534 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू होगी और 3 मार्च 2021 की रात 12 बजे तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है, वे आधिकारिक पोर्टल https://www.hssc.gov.in/ पर जाकर नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं अहम तारीखें

    नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 11 फरवरी, 2021

    ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 16 फरवरी, 2021

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2021

    शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 6 मार्च, 2021

    टेंटेटिव एग्जाम डेट (CBT या OMR)- 14 मार्च, 2021

    ये होनी चाहिए उम्र

    पीजीटी संस्कृत टीचर्स के पदों पर ऑनलाइन ओवदन कने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 05 साल और ओबीसी के अभ्यर्थियों में 3 साल की छूट दी जाएगी।

    ये देनी होगी फीस

    टीचर्स के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले हरियाणा राज्य से ताल्लुक नहीं रखने वाले पुरुष और महिलाओं को बतौर फीस 500 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं राज्य के एससी, ईडब्लू सहित अन्य कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 75 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा एक्स सर्विस मैन को कोई फीस नहीं देनी होगी।

    वैकेंसी डिटेल्स

    टीचर्स के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य 325, एससी 119, बीसीबी कैटेगिरी में 31 सहित कुल 534 पदों पर नियक्तियां की जाएंगी।

    ये होगी सैलरी

    उम्मीदवारों का सेलेक्शन होने पर उन्हें प्रतिमाह 47,600-1,51,100 सैलरी दी जएगी। इसके अलावा नियुक्ति से जुड़ी ज्यादा डिटेल के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।