Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Primary Teacher Recruitment 2022: आज से करें मध्य प्रदेश में 18527 प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 10:51 AM (IST)

    MP Primary Teacher Recruitment 2022 मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभागों के अंतर्गत आने वाले शासकीय विद्यालयों में 18000 से अधिक प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए काउंसलिंग हेतु आवेदन आज 17 नवंबर से किए जा सकते हैं।

    Hero Image
    एमपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन mponline.gov.in पर।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। MP Primary Teacher Recruitment 2022: मध्य प्रदेश सरकारी शिक्षक भर्ती को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट। मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में कुल 18527 प्राथमिक शिक्षक की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए आवेदन आज यानि वीरवार, 17 नवंबर 2022 से किए जा सकते हैं। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमपी पीटीईटी 2020) में सफल घोषित उम्मीदवार ही राज्य सरकार के इन दोनो विभागों के अंतर्गत संचालित होने वाले शासकीय विद्यालयों के लिए विज्ञापित 18 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - KVS Recruitment 2022: 3 दिन बढ़ी केंद्रीय विद्यालयों में 4014 पदों की विभागीय भर्ती के लिए आवेदन तिथि

    MP Primary Teacher Recruitment 2022: कहां और कैसे करें मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन

    मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के लिए घोषित 7,429 पदों और जनजातीय कार्य विभाग के लिए घोषित 11098 समेत दोनों में कुल 18,527 प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश सरकार के पोर्टल, mponline.gov.in पर टीचर्स रिक्रूटमेंट काउंसलिंग (टीआरसी) सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन पेज पर जाकर प्राथमिक शिक्षक (संयुक्त काउंसलिंग) के लिए अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन से पूर्व उम्मीदवार सम्बन्धित दिशा-निर्देशों को पढ़ लेना चाहिए, जिनके लिए लिंक नीचे दिए गए हैं।

    एमपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022 आवेदन लिंक

    एमपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022 दिशा-निर्देश PDF लिंक

    यह भी पढ़ें - MP Primary Teacher Recruitment 2022: पीटीईटी सफल उम्मीदवारों को 18527 पदों का दीवाली गिफ्ट, आवेदन 17 नवंबर से

    MP Primary Teacher Recruitment 2022: मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता

    एमपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022 के लिए मध्य प्रदेश सरकार के भोपाल स्थित लोक शिक्षण संचनालय कार्यालय द्वारा जारी सम्बन्धित दिशा-निर्देशों के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने हायर सेकेंड्री की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की है और प्रारंभिक शिक्षा में कम से कम दो वर्ष का डिप्लोमा ली हो या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त की हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को एमपी पीईबी (एमपी व्यापम) द्वारा आयोजित एमपी पीईटी 2020 में सफल घोषित हुआ होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 को 43 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को एमपी सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर जाएं।

    यह भी पढ़ें - MPPEB Excise Constable Recruitment 2022: मध्य प्रदेश आबकारी आरक्षक भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, 200 पद