Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPEB Excise Constable Recruitment 2022: मध्य प्रदेश आबकारी आरक्षक भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, 200 पद

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 08:48 AM (IST)

    MPPEB Excise Constable Recruitment 2022 एमपी सरकार आबकारी विभाग में आरक्षक (कार्यपालिक) के बैगलॉग व सीधी भर्ती के कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल ने जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 10 से 24 दिसंबर तक चलेगी।

    Hero Image
    एमपीपीईबी एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन एमपी व्यापम के अप्लीकेशन पोर्टल, peb.mponline.gov.in पर कर सकेंगे।

    एजुकेशन डेस्क। MPPEB Excise Constable Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक या एमपी आबकारी सिपाही भर्ती के मौके का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। मध्य प्रदेश राज्य सरकार के आबकारी विभाग में आबकारी आरक्षक (कार्यपालिक) यानि एक्साइज कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए अधिसूचना मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPPEB), भोपाल द्वारा जारी कर दी गई है। मण्डल द्वारा बुधवार, 16 नवंबर 2022 को जारी ‘आबकारी विभाग, मध्य प्रदेश के अंतर्गत आबकारी आरक्षक (कार्यपालिक) पदों की सीधी भर्ती एवं बैकलॉग भर्ती परीक्षा - 2022’ की अधिसूचना के मुताबिक कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन और चयन प्रक्रिया का आयोजन एमपीपीईबी द्वारा किया जाना है। कुल रिक्तियों में से सिर्फ 8 अनारक्षित हैं, जिनके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं, जबकि शेष पदों के लिए एमपी के मूल निवासी उम्मीदवार ही पात्र हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPEB Excise Constable Recruitment 2022: मध्य प्रदेश आबकारी आरक्षक भर्ती आवेदन प्रक्रिया

    मध्य प्रदेश आबकारी आरक्षक भर्ती के लिए आवेदनके इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करके या सीधे मण्डल के अप्लीकेशन पोर्टल, peb.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर से शुरू होनी है और आखिरी तारीख 24 दिसंबर है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है। निर्धारित तारीख तक आवेदन शुल्क के साथ आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने अप्लीकेशन में यदि कोई त्रुटि रह जाती है या कोई संशोधन करना हो तो वे इसे 29 दिसंबर तक कर सकेंगे। वहीं, इस भर्ती के लिए परीक्षा 20 फरवरी 2023 से होगी।

    MPPEB Excise Constable Recruitment 2022: एमपी आबकारी आरक्षक के लिए योग्यता मानदंड

    एमपीपीईबी आबकारी आरक्षक भर्ती 2022 अधिसूचना के मुताबिक इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो या कोई समकक्ष योग्यता रखते हों। साथ ही, पुरुष उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष है। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में एसएसी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।