Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Primary Teacher Recruitment 2022: पीटीईटी सफल उम्मीदवारों को 18527 पदों का दीवाली गिफ्ट, आवेदन 17 नवंबर से

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 04:14 PM (IST)

    MP Primary Teacher Recruitment 2022 मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP PTET) 2020 उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए 18527 प्राइमरी टीचर भर्ती की आधिकारिक सूचना एमपी स्कूल शिक्षा विभाग ने आज 20 अक्टूबर को जारी की। विस्तृत अधिसूचना 31 अक्टूबर को जारी होगी और आवेदन 17 नवंबर से होंगे।

    Hero Image
    एमपी प्राइमरी टीचर भर्ती 2022 के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 18527 पदों का दीवाली गिफ्ट।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। MP Primary Teacher Recruitment 2022: पीएम मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों में विभिन्न पदों के लिए चयनित 75,000 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र का दीवाली गिफ्ट की घोषणा के बाद अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के लिए दीवाली गिफ्ट की घोषणा की गई है। एमपी सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने कुल 18527 प्राथमिक शिक्षक की ऑनलाइन भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना जारी की है। विभाग द्वारा आज, 20 अक्टूबर 2022 को साझा की गई सूचना के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग के 7,429 पदों और जनजातीय कार्य विभाग के 11098 पदों समेत कुल 18527 पदों के लिए संयुक्त काउंसलिंग से भर्ती की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - Diwali Gift from PM Modi: 75 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का दीवाली गिफ्ट, पीएम मोदी देंगे नियुक्ति पत्र

    MP Primary Teacher Recruitment 2022: 18527 पदों के लिए आवेदन 17 नवंबर से

    एमपी स्कूल शिक्षा विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग दोनों में मिलाकर कुल 18527 प्राइमरी टीचर की भर्ती के लिए अधिसूचना इसी माह के आखिर में 31 अक्टूबर 2022 तक जारी कर दी जाएगी। साथ ही, इन पदों के लिए आवेदन की तारीख भी विभाग ने घोषित की है। मध्य प्रदेश 18527 प्राइमरी टीचर भर्ती 2022 के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त काउंसलिंग के लिए 17 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - Sarkari Naukri: दीवाली में इन 10 हजार सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करना ना भूलें, देखें अधिसूचना और आवेदन लिंक

    MP Primary Teacher Recruitment 2022: मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (PTET) 2020 उत्तीर्ण के लिए मौका

    हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि मध्य प्रदेश में 18527 प्राथमिक शिक्षक की ऑनलाइन भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिन्हें राज्य की प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में प्रदर्शन के आधार पर नियोजन हेतु उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

    यह भी पढ़ें - SBI CBO Recruitment 2022: दीवाली पर भारतीय स्टेट बैंक का अब 1422 सरकारी नौकरियों का ऑफर, आवेदन शुरू