LIVE UP Police Constable Exam 2024: यूपी कॉन्स्टेबल परीक्षा शनिवार से, एक से अधिक आंसर मार्क करने पर होगा गलत उत्तर
एक से अधिक आंसर मार्क करने पर होगा गलत उत्तर। OMR शीट पर गोला भरने के बाद मिटाएं नहीं। OMR शीट पर केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट का करें इस्तेमाल। हर सही उत्तर पर मिलेंगे 2 और गलत उत्तर पर कटेंगे 0.5 अंक। इन 4 विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न। 150 प्रश्नों और 300 अंकों का होगा एग्जाम। कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा UPPRPB द्वारा 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड uppbpb.gov.in पर।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 एवं 18 फरवरी 2024 को राज्यभर में निर्धारित एग्जाम सेंटर्स पर करवाया जाएगा। इस एग्जाम में भाग लेने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड 13 फरवरी 2024 को जारी कर दिए गए। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किये गए हैं। अभ्यर्थी हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मांगी गयी डिटेल (लॉगिन क्रेडेंशियल) दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि UPPRPB ने नियमों के अनुसार यदि कोई उम्मीदवार किसी भी प्रश्न का एक से अधिक उत्तर मार्क करता है तो इसे गलत उत्तर माना जाएगा और निगेटिव मार्किंग रूल लागू होगा।
UPPRPB ने कहां है कि उम्मीदवारों को किसी भी प्रश्न का उत्तर OMR शीट पर भरने के बाद इसे मिटाने या फिर से मार्क करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।
उम्मीदवार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी के अंतिम क्षणों में कुछ बातों का ध्यान रखें। उम्मीदवारों को इस समय कुछ भी नया पढ़ने की बजाय जो पढ़ा है उसका ही रिविजन करना चाहिए। साथ ही, अंतिम क्षणों में तनाव बिल्कुल नहीं लेना चाहिए और भरपूर नींद लेनी चाहिए।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के अंतिम दिन ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें। नया अध्याय या नयी चीज पढ़ने से बचना चाहिए जिससे आपके अंदर कन्फ्यूजन की स्थिति उत्पन्न न हो। परीक्षा के अंतिम दिन पूरी रात जागकर पढ़ाई करने से बचें और स्वास्थ्य बेहतर रखने के लिए अच्छी नींद लें।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम में अब एक दिन का समय शेष है। एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अंतिम तैयारी के लिए सैंपल पेपर हल कर सकते हैं। इससे आपको प्रश्न पत्र हल करने की जानकारी और साथ ही टाइम मैनेजमेंट की जानकारी हासिल हो जाएगी।
कुल 150 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट यानी कि 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
इन विषयों से उम्मीदवारों से 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि सही उत्तर देने पर 2 अंक और गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक की माइनस मार्किंग की जाएगी।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की तैयारी अभ्यर्थी सिलेबस को ध्यान में रखकर ही पूरी करें। सिलेबस से आप इस अंतिम समय में फालतू की चीजों को पढ़ने से बचेंगे और आपके समय की बचत भी होगी।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में इस बार लगभग 15 लाख महिला उम्मीदवारों ने भी आवेदन किया है। इससे पहले कभी भी इतनी संख्या में महिला उम्मीदवारों की भागदारी नहीं देखी गयी थी।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए करीब 50 लाख आवेदन किये गए हैं। इन सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन दो दिनों में 17 एवं 18 फरवरी 2024 को किया जाएगा।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम में माइनस मार्किंग के चलते आपको जब तक आंसर की पूरी जानकारी न हो तो उत्तर देने से बचें। क्योंकि गलत उत्तर देने पर प्राप्त अंकों में से प्रति गलत उत्तर के हिसाब से 0.5 अंक की कटौती की जाएगी।
निगेटिव मार्किंग होने के कारण 17 फरवरी से शुरू हो ही यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों को तुक्का लगाने बचना चाहिए क्योंकि हर गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटा जाएगा।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे सभी अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर तय समय से पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। लेट होने पर आपको किसी भी हाल में केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए एग्जाम 17 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस भर्ती परीक्षा में गलतियों से बचने के लिए टिप्स नीचे दिए लिंक से पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- UP Police Exam: बनना है यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल तो न करें लास्ट मिनट में ये गलतियां, परसों से परीक्षा शुरू
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम में दो आज और कल का दिन शेष है। एग्जाम से पहले आवेदनकर्ता एग्जाम गाइडलाइंस का अच्छे से अवलोकन कर लें और साथ ही अच्छे से इनका पालन करें। इससे आपको एग्जाम में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अगर किसी भी उम्मीदवार ने OMR शीट में गलत डिटेल को दर्ज किया तो उनकी शीट का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा। ऐसे में भी भर्ती की अगली प्रक्रिया से बहार हो जाएंगे।
उम्मीदवारों को अपनी OMR शीट पर अपने परीक्षा केंद्र का कोड, अनुक्रमांक और प्रश्न-पुस्तिका क्रमांक भरना होगा।
उम्मीदवारों को अपने उत्तर मार्क करने के लिए OMR शीट पर सिर्फ कॉले या नीले बॉल प्वाइंट पेन का प्रयोग करना होगा।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों के 2 अंक मिलेगा, जबकि हर गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटे जाएंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के सिलेबस को उम्मीदवार परीक्षा अधिसूचना में देख सकते हैं।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कि निम्नलिखित हैं:-
- सामान्य ज्ञान
- सामान्य हिंदी
- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा
- मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता
UPPRPB द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। इसमें विभिन्न निर्धारित विषयों से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न के लिए 2 अंक और कुल 300 अंकों की परीक्षा होगी।
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे करीब 50 लाख उम्मीदवारों से UPPRPB ने कहा है कि वे सोशल मीडिया पर पेपर लीक या अन्य अफवाहों पर ध्यान न दें।
यदि किसी उम्मीदवार के प्रवेश पत्र कोई त्रुटि हो गई तो वह UPPRPB की हेल्पलाइन पर सम्पर्क करके ठीक करा सकता है। हेल्पलाइन की डिटेल भर्ती अधिसूचना के पेज संख्या 14 पर दी गई है। बोर्ड ने 8 फरवरी 2024 को जारी अपने एक अपडेट में जानकारी दी थी कि यह हेल्पलाइन अभी भी काम कर रही है।
- अगर आपने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो जल्द ही डाउनलोड कर लें।
- एडमिट कार्ड में सभी जानकारी चेक कर लें।
- एग्जाम डे पर केंद्र पर अपनी उपस्थिति समय से पहले सुनिश्चित करें।
- केंद्र पर एडमिट कार्ड और वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएं।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम में अब केवल दो दिन का समय शेष है। ऐसे में अभ्यर्थी अभी से अपनी तैयारी पूरी कर लें। इससे आप एग्जाम डे पर होने वाली दिक्क्तों से बच सकते हैं।
पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि के प्रयोग कर सकते हैं।
अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर एडमिट की प्रति के साथ एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं जिससे आपका वेरिफिकेशन हो सके। एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम में शामिल हो जा रहे अभ्यर्थी सेंटर पर मोबाइल, टैब, स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने से बचें। पकड़े जाने पर आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
अभ्यर्थी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए एग्जाम गाइडलाइंस को अच्छे से फॉलो करें। एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थी तय समय से पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। तय समय के बाद आप परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे।
जो उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं वे तुरंत ही प्रवेश पत्र में अपनी एग्जाम डेट एवं शिफ्ट की जांच कर सकते हैं।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम 2024 दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
UPPRPB के एक अपडेट के अनुसार यदि किसी उम्मीदवार को अपनी एग्जाम सिटी या प्रवेश पत्र को लेकर कोई समस्या है तो वह बोर्ड की हेल्पलाइन पर कॉल कर सकता है। हेल्पलाइन की डिटेल बोर्ड ने इस भर्ती की अधिसूचना के पेज संख्या 14 पर प्रकाशित की है। इस हेल्पलाइन के अभी वर्किंग होने की जानकारी बोर्ड ने अपने 8 फरवरी की अधिसूचना में दी।
17 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों को UPPRPB ने सावधान किया है कि वे अपने एडमिट कार्ड या आधार कार्ड या कोई अन्य वक्तिगत डॉक्यूमेंट्स सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें। बोर्ड ने कहा है कि गलत इस्तेमाल असामाजिक तत्व कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने आवेदन पत्र, आधार कार्ड अथवा अपनी निजी जानकारी से युक्त कोई भी अभिलेख/स्क्रीनशॉट, सोशल मीडिया पोस्ट के साथ टैग न करें। अराजक तत्व आपकी निजी सूचना के आधार पर आपको विश्वास में लेकर आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं।@Uppolice
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) January 11, 2024
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 का आयोजन 17 फरवरी से होना है। एग्जाम से 2 दिन पहले UPPRPB ने उम्मीदवारों के लिए अपडेट जारी किया है।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल में सामान्य, ज्ञान, सामान्य हिंदी, न्यूमेरिकल एवं मेंटल एबिलिटी, रीजनिंग विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों की कुल संख्या 150 होगी।
इस बार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है। इसके अनुसार गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक की माइनस मार्किंग की जाएगी।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 300 अंकों के लिए होगी। अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए प्रत्येक सहित उत्तर के लिए 2 अंक प्रदान किये जाएंगे। उत्तर न देने पर किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम में 150 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए 300 अंक निर्धारित हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक प्रदान किये जाएंगे।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के प्रश्न-पत्र में विभिन्न विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए निर्धारित योजना के अनुसार परीक्षा की अवधि 120 मिनट निर्धारित है।
उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60 हजार के अधिक पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा का आयोजन UPPRPB ने OMR आधारित किए जाने की घोषणा की है।
UPPRPB ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी को किए जाने की घोषणा की है।
UPPRPB द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के माध्यम से 60 से अधिक पदों को भरे जाने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नागरिक पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार, 13 फरवरी 2024 को जारी कर दिए। डाउनलोड के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। वैकल्पिक तौर पर लिंक इस पेज पर भी दिया गया है।
जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया है वे यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
UP Police Admit Card 2024 Direct Link
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 60244 रिक्त पदों के लिए भर्ती हो रही है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए 48 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसमें से इस बार 15 लाख महिलाओं ने इस भर्ती में भाग लेने के लिए फॉर्म भरा है।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 एवं 18 फरवरी 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसलिए अभ्यर्थी केंद्र पर इसे अवश्य साथ लेकर जाएं।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ या अनुक्रमांक दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
UP Police Admit Card 2024 Direct Link
- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब लेटेस्ट नोटिस में लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु लिंक पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर Admit Card Link पर क्लिक करें।
- लॉगिन डिटेल दर्ज करें।
- अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसके प्रिंटआउट निकाल लें।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं।
UP Police Admit Card 2024 Direct Link
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं लेकिन एडमिट कार्ड पर भारी ट्रैफिक की वजह से लिंक काम नहीं कर रहा है। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ट्राई करते रहें।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ccp123.onlinereg.co.in और uppbpb.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड की प्रति के साथ एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए एडमिट कार्ड आज दोपहर 2 बजे तक जारी किये जाने थे लिंक अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवेश पत्र कभी भी जारी किये जा सकते हैं।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे यानी कि 120 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा 120 मिनट में उम्मीदवारों को 150 प्रश्न हल करने होंगे।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में इस बार माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक की माइनस मार्किंग की जाएगी। प्रत्येक सही उत्तर देने पर आपको 2 अंक प्रदान किये जाएंगे।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों की संख्या 150 होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिये 2 अंक निर्धारित किये गए हैं।
- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिटक करें।
- एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन डिटेल एंटर करें।
- अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसके प्रिंटआउट निकाल लें।
यह भी पढ़ें- UP Police Constable Admit Card 2024: कुछ ही देर में जारी होंगे यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कुछ ही देर में जारी किए जाएंगे। UPPRPB डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव करेगा।
यूपी पुलिस विभाग की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज कभी भी जारी होते सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी होते ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिवेट लिंक से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
यूपी पुलिस विभाग की ओर से कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 एवं 18 फरवरी 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी हो चुकी है। इसे डाउनलोड करके अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी होंगे।
UPPRPB की ओर से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड आज दोपहर 2 बजे जारी होने की उम्मीद है। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन जारी किये जाएंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पोस्ट के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।