UGC PDF Fellowship: हर साल 1000 रिसर्च स्कॉलर पा सकते हैं 22,000 रुपये हर माह पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप
UGC PDF Fellowship विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा पोस्ट-डॉक्टोरल डी. एस. कोठारी फेलोशिप दी जाती है। इस फेलोशिप के अंतर्गत हर साल अधिकतम 1000 रिसर्च स्कॉलर्स को 18 हजार से 22 हजार रुपये की प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाती है।

UGC PDF Scholarship: देश में पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा डी. एस. कोठारी फेलोशिप दी जाती है। आयोग की पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप के अंतर्गत हर साल अधिकतम 1000 रिसर्च स्कॉलर्स 18 हजार से 22 हजार रुपये की प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त लाभार्थियों को 50 हजार रुपये सालाना की आकस्मिक निधि की भी दी जाती है। यह फेलोशिप वार्षिक आधार पर दी जाती है और इसमें 1000 रुपये प्रतिमाह की हर साल बढ़ोत्तरी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें - UGC RSFMS Fellowship: साइंस में पीएचडी कर रहे रिसर्च स्कॉलर पा सकते हैं 8,000 रुपये हर माह की फेलोशिप
UGC PDF Fellowship: पोस्ट-डॉक्टोरल के लिए योग्यता
‘डी. एस. कोठारी फेलोशिप’ के लिए ऐसे स्कॉलर्स आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी केंद्रीय या राज्य विश्वविद्यालय या महाविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से पीएचडी कर ली हो। हालांकि, पीएचडी थीसीस जमा किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इन उम्मीदवारों को ‘ब्रिजिंग फेलोशिप’ दी जाएगी, जिसकी राशि 16 हजार रुपये प्रतिमाह ही होगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 6 माह तक रहने को लेकर एक अंडरटेकिंग देनी होती है।
यह भी पढ़ें - UGC PDF Fellowship: इस स्कीम से हर साल 200 रिसर्च स्कॉलर पा सकते हैं 20,000 रुपये हर माह की फेलोशिप
UGC PDF Fellowship: पोस्ट-डॉक्टोरल के लिए आवेदन प्रक्रिया
यूजीसी द्वारा ऑफर की जा रही पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा रिक्तियों से सम्बन्धित अधिसूचना समय-समय पर जारी की जाती है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में संपर्क करना होगा।
UGC पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप (PDF) की डिटेल के लिए लिंक
यह भी पढ़ें - UGC PGM Scholarship: हर साल 2375 यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर पा सकते हैं 2000 रुपये हर माह की छात्रवृत्ति
यह भी पढ़ें - UGC Scholarships: हर साल 1200 छात्राओं को मिलती है 2000 रुपये हर माह छात्रवृत्ति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से
यह भी पढ़ें - UGC Scholarships & Fellowships: हर साल हजारों छात्रवृत्तियां देता है विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, देखें लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।