UGC Emeritus Fellowship: इस स्कीम से हर साल 200 रिसर्च स्कॉलर पा सकते हैं 20,000 रुपये हर माह की फेलोशिप
UGC Emeritus Fellowship यूजीसी द्वारा संचालित इस फेलोशिप स्कीम में देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में साइंस स्ट्रीम में 100 और ह्यूमैनिटीज सोशल साइंसेस और लैंग्वेज विषयों में 100 यानी कुल 200 फेलोशिप हर साल रिसर्च के लिए दी जाती है।

UGC PGM Scholarships: न सिर्फ स्टूडेंट्स बल्कि रिसर्च स्कॉलर और फैकल्टी को भी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इस क्रम में यूजीसी के एमेरिटस फेलोशिप काफी पॉपुलर है। यूजीसी द्वारा संचालित इस फेलोशिप स्कीम में देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में साइंस स्ट्रीम में 100 और ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेस और लैंग्वेज विषयों में 100 यानी कुल 200 फेलोशिप हर साल रिसर्च के लिए दी जाती है। यूजीसी एमेरिटस फेलोशिप के अंतर्गत निर्धारित योग्यता रखने वाले चयनित रिसर्च स्कॉलर को प्रतिमाह 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दो वर्ष तक दी जाती है।
यह भी पढ़ें - UGC PGM Scholarship: हर साल 2375 यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर पा सकते हैं 2000 रुपये हर माह की छात्रवृत्ति
यूजीसी के एमेरिटस फेलोशिप के अंतर्गत प्रतिमाह राशि के अतिरिक्त 50 हजार रुपये की आकस्मिक निधि भी दी जाती है। यह निधि आयोग द्वारा रिसर्च स्कॉलर्स को सहायक सेवाओं, देश के भीतर शोध यात्रा, स्टेशनरी, पोस्टेज, कंज्यूमेबल, पुस्तकों और जर्नल्स व उपकरणों के लिए दी जाती है। हालांकि, ध्यान देना चाहिए इस निधी से खरीदी गई पुस्तकें व जर्नल उस रिसर्च स्कॉलर की यूनिवर्सिटी या संस्थान की सम्पत्ति मानी जाती है।
यह भी पढ़ें - UGC Scholarships: हर साल 1200 छात्राओं को मिलती है 2000 रुपये हर माह छात्रवृत्ति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से
UGC Emeritus Fellowship: एमेरिटस फेलोशिप के लिए योग्यता
यूजीसी की द्वारा संचालित एमेरिटस फेलोशिप उन स्कॉलर्स को दी जाती है जो कि किसी विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान में उच्च योग्यता वाले अनुभव शिक्षक हैं और अपने कार्यकाल में शोध एवं गुणवत्ता वाले प्रकाशन अर्जित किए हों। आवेदक की आयु 70 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें - UGC Scholarships & Fellowships: हर साल हजारों छात्रवृत्तियां देता है विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, देखें लिस्ट
UGC Emeritus Fellowship: एमेरिटस फेलोशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया
जिन रिसर्च स्कॉलर्स को यूजीसी के एमेरिटस फेलोशिप के लिए आवेदन करना है, उन्हें इसके लिए अपना सम्बन्धित विश्वविद्यालय या संस्थान के माध्यम से अप्लीकेशन आयोग को भेजना होगा। फॉर्म को उम्मीदवार यूसीजी की आधिकारिक वेबसाइट, से डाउनलोड कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।