Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC Scholarships & Fellowships: हर साल हजारों छात्रवृत्तियां देता है विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, देखें लिस्ट

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 03:57 PM (IST)

    UGC Scholarships Fellowships 2023 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा विभिन्न छात्रवृत्तियां और अध्येतावृत्तियां दी जाती है। इस समय यूजीसी द्वारा कुल 13 छात्रवृत्तियां और अध्येतावृत्तियां संचालित की जा रही हैं। इन योजनाों से आयोग हर साल हजारों स्कॉलरशिप उपलब्ध कराता है।

    Hero Image
    UGC Scholarships & Fellowships 2023: यूजीसी द्वारा कुल 13 छात्रवृत्तियां और अध्येतावृत्तियां संचालित की जा रही हैं।

    UGC Scholarships & Fellowships 2023: यदि आप उन होनहार छात्र-छात्राओं में से एक हैं जो कि अपनी विद्यालयी शिक्षा अच्छे नंबरों से तो पास कर ली है लेकिन उच्च शिक्षा (यूजी, पीजी, शोध) के लिए आर्थिक कठिनाईंयों के चलते पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। देश के विश्वविद्यालयों को वित्तीय सहायता देने वाले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियां (Scholarships) और अध्येतावृत्तियां (Fellowships) दी जाती है। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इस समय यूजीसी द्वारा कुल 13 छात्रवृत्तियां और अध्येतावृत्तियां संचालित की जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC Scholarships & Fellowships 2023: हजारों छात्रवृत्तियां देता है यूजीसी

    यूसीजी द्वारा विभिन्न छात्रवृत्तियां का संचालन किया जाता है। अलग-अलग छात्रवृत्तियों के माध्यम से आयोग द्वारा निर्धारित योग्यता रखते वाले घोषित संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी उच्च शिक्षा को पूरा कर सकते हैं। एकल बालिका स्नातकोत्तर इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत यूजीसी द्वारा हर साल 1200 छात्रों को वित्तीय सहायता दी जाती है। इसी प्रकार, स्नातक स्तर पर सामान्य और ऑनर्स पाठ्यक्रमों में विश्वविद्यालय रैंक धारकों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट मेरिट स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से यूजीसी हर साल 2375 स्टूडेंट्स सहायता उपलब्ध कराता है। इन छात्रवृत्तियों और फेलोशिप की पूरी लिस्ट निम्नलिखित है-

    1. एमेरिटस फैलोशिप
    2. एकल बालिका स्नातकोत्तर इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति योजना
    3. स्नातक स्तर पर सामान्य और ऑनर्स पाठ्यक्रमों में विश्वविद्यालय रैंक धारकों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट मेरिट स्कॉलरशिप योजना
    4. मेधावी छात्रों के लिए विज्ञान में अनुसंधान अध्येतावृत्ति
    5. डॉ. डी.एस. कोठारी विज्ञान, चिकित्सा विज्ञान और इंजीनियरिंग विज्ञान में पोस्ट-डॉक्टोरल फैलोशिप (हिंदी संस्करण)
    6. वर्ष 2008-2009 के लिए मानविकी और विशेष सामाजिक विज्ञान (भाषा सहित) में डॉ. एस राधाकृष्णन पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप (पीडीएफ)
    7. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए राजीव गांधी राष्ट्रीय फैलोशिप
    8. यूजीसी द्वारा चिन्हित चार विज्ञान अकादमियों में से कम से कम दो के फेलो शिक्षकों को विशेष मानदेय प्रदान करने की यूजीसी की नई योजना
    9. विदेशी नागरिकों के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और रिसर्च एसोसिएटशिप (RA)
    10. इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में जूनियर रिसर्च फेलोशिप
    11. विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF)
    12. महिला उम्मीदवारों को पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप
    13. अल्पसंख्यक छात्रों के लिए मौलाना आजाद राष्ट्रीय फैलोशिप