UGC PGM Scholarship: हर साल 2375 यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर पा सकते हैं 2000 रुपये हर माह की छात्रवृत्ति
UGC PGM Scholarship देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के माध्यम से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा दी जाने वाली इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत निर्धारित योग्यता रखने वाले कुल 2375 छात्र-छात्राओं को हर माह 2000 रुपये की छात्रवृत्ति दो वर्षों तक दी जाती है।

UGC PGM Scholarships: विश्वविद्यालय स्तर पर मिलने वाली छात्रवृत्तियों की इस श्रृंखला में आज हम आपको बताते हैं ‘पोस्ट ग्रेजुएट मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम फॉर यूनिवर्सिटी रैंक रोल्डर्स ऐट अंडर ग्रेजुएट लेवल’ बारे में। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के माध्यम से दी जाने वाली इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत निर्धारित योग्यता रखने वाले कुल 2375 छात्र-छात्राओं को हर माह 2000 रुपये की छात्रवृत्ति दो वर्षों तक दी जाती है। यह छात्रवृत्ति हर एकेडेमिक ईयर में 10 माह यानी कुल 20 माह तक दी जाती है। इनमें से 1800 स्टूडेंट्स सामान्य स्नातक के होते हैं तो वहीं 575 ऑनर्स डिग्री कोर्स के होते हैं।
यह भी पढ़ें - UGC Scholarships: हर साल 1200 छात्राओं को मिलती है 2000 रुपये हर माह छात्रवृत्ति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से
यूजीसी की इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कॉलेज स्तर नहीं बल्कि विश्वविद्यालय स्तर पर रैंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को मास्टर्स डिग्री करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। यूजीसी गाइडलाइंस के मुताबिक इस योजना का उद्देश्य है की मेरिट स्टूडेंट्स को पीजी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
UGC PGM Scholarship: पोस्ट ग्रेजुएट मेरिट स्कॉलरशिप के लिए योग्यता
यूजीसी की ‘पोस्ट ग्रेजुएट मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम फॉर यूनिवर्सिटी रैंक रोल्डर्स ऐट अंडर ग्रेजुएट लेवल’ के लिए वे ही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने अपने सम्बन्धित डिग्री कोर्स में किसी भी केंद्र या राज्य विश्वविद्यालय स्तर पर रैंक अर्जित की हो और उन्हें उस विश्वविद्यालय द्वारा रैंक कार्ड जारी किया गया हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु आवेदन के वर्ष में 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें - UGC Scholarships & Fellowships: हर साल हजारों छात्रवृत्तियां देता है विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, देखें लिस्ट
UGC PGM Scholarship: पोस्ट ग्रेजुएट मेरिट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया
निर्धारित योग्यता रखने वाले स्टूडेंट्स पोस्ट ग्रेजुएट मेरिट स्कॉलरशिप के लिए अपना विश्ववद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं को फॉर्म अपने सम्बन्धित संस्थान के माध्यम से जमा कराना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।