Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मोबाइल एप पर होगी गुरुजी की परीक्षा, जानिए कैसे

    By Edited By:
    Updated: Mon, 15 Oct 2018 11:46 AM (IST)

    एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू होने के छह माह बाद अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को पेश आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए मोबाइल एप की मदद ली जा रही है।

    अब मोबाइल एप पर होगी गुरुजी की परीक्षा, जानिए कैसे

    देहरादून, [जेएनएन]: प्रदेशभर में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू होने के छह माह बाद अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को पेश आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए मोबाइल एप की मदद ली जा रही है। इस एप में कक्षा एक से 12 तक के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक के साथ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। जिससे शिक्षकों को स्कूलों में पढ़ाते समय कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए शिक्षकों को अपने मोबाइल पर टीचर्स एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद शिक्षक अपने विषय या टॉपिक को खुद भी समझ सकेंगे। इस एप को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में एनसीईआरटी के नए पाठ्यक्रम को शिक्षकों को समझाने के लिए एससीईआरटी को सभी सरकारी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना था। जिसके लिए बजट का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, इससे पहले एससीईआरटी ने मोबाइल एप तैयार कर अपनी कई मुश्किलों को कम कर दिया है। ऐसे में प्रशिक्षण से पहले शिक्षकों को मोबाइल एप से भी नए पाठ्यक्रम की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही, शिक्षक समस्याओं को दूर करने के लिए एप का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। 

    टीचर्स एप की खासियत

    टीचर्स एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बिना इंटरनेट के भी मोबाइल एप का इस्तेमाल आसानी से हो सकेगा। एससीईआरटी की निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि टीचर्स एप में कक्षा एक से 12 तक के पाठ्यक्रम के सभी टॉपिक को शामिल किया गया है। जो भी टॉपिक शिक्षकों को समझना होगा, वह एप के जरिए आसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एप में वह सभी मॉडल और अन्य गतिविधियां भी शामिल की गई हैं जो एससीईआरटी प्रशिक्षण में बताए जाते हैं।

    ये हैं निर्देश 

    • 31 अक्टूबर तक सभी शिक्षकों को द टीचर्स एप डाउनलोड कर अपने टीचर्स आइडी से पंजीकरण करना होगा। 
    • पंजीकरण करने के बाद एप पर 'सीखने के प्रतिफल' कोर्स पूरा करेंगे। 
    • सभी शिक्षकों को अप्रैल 2019 तक पाच कोर्स पूरे करने होंगे और इन पाच कोर्स को करना अनिवार्य है। 
    • सभी भाग को पूरी तरह देख कर उस विषय को सीखना और अपनी समझ को परखने को स्टडी मैटेरियल के आधार पर सभी सवालों का उत्तर देना और 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने होंगे।

    यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने की चाह, एक लाख से ज्‍यादा देंगे इतने पदों के लिए परीक्षा

    यह भी पढ़ें: आयुष्मान योजना: इतने दिन में होगा सूचीबद्ध अस्पतालों का भुगतान