Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी नौकरी पाने की चाह, एक लाख से ज्‍यादा देंगे इतने पदों के लिए परीक्षा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 13 Oct 2018 02:08 PM (IST)

    उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 381 रिक्त पदों के लिए प्रदेशभर से एक लाख 20 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

    सरकारी नौकरी पाने की चाह, एक लाख से ज्‍यादा देंगे इतने पदों के लिए परीक्षा

    देहरादून, [जेएनएन]: बेरोजगारों की बढ़ती संख्या और सरकारी नौकरी पाने की चाह का आलम यह है कि मात्र 381 रिक्त पदों के लिए प्रदेशभर से एक लाख 20 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन पदों के लिए 28 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच लिखित परीक्षा आयोजित करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि कनिष्ठ सहायक (इंटरमीडिएट स्तरीय) और समान अर्हता वाले कुल 129 पदों के लिए 79500 युवक-युवतियों ने आवेदन किया है। इसकी परीक्षा 28 अक्टूबर (रविवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इसी तरह वाहन चालक के रिक्त 33 पदों के लिए 4800 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

    इसकी परीक्षा चार नवंबर (रविवार) को प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। चार नवंबर को ही दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच सहायक लेखाकार की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। सहायक लेखाकार के 184 पदों के लिए 600 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके अलावा कनिष्ठ सहायक (स्नातक स्तर) व समान अर्हता वाले अन्य रिक्त 35 पदों के लिए 35000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 19 तक करें आवेदन पत्र में सुधार बताया कि चार व 25 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन फार्म में 19 अक्टूबर तक त्रुटि सुधार सकते हैं। 

    आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर त्रुटियों में संशोधन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदन पत्र संशोधन नाम का लिंक दिया जा रहा है। अभ्यर्थी द्वारा नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पंजीकरण संख्या प्रविष्ठ करने पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी डालने पर आवेदन पत्र खुलेगा। अभ्यर्थी आवेदन फार्म की त्रुटि को सुधार सकते हैं। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र निर्धारण होने के बाद जारी किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: बिजनेस में नेम, फेम और मनी चाहते हैं तो इन बातों का रखें ध्‍यान

    यह भी पढ़ें : नियुक्तियों के बाद अब आयुर्वेद विश्वविद्यालय में नया विवाद