Move to Jagran APP

ICSE 10th Results 2020:आईसीएसई परीक्षा परिणाम cisce.org पर घोषित, स्टूडेंट्स करें चेक

ICSE 10th Results 2020 आईसीएसई परीक्षा परिणाम cisce.org पर घोषित कर दिया गया है।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Thu, 09 Jul 2020 08:26 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jul 2020 04:12 PM (IST)
ICSE 10th Results 2020:आईसीएसई परीक्षा परिणाम cisce.org पर घोषित, स्टूडेंट्स करें चेक
ICSE 10th Results 2020:आईसीएसई परीक्षा परिणाम cisce.org पर घोषित, स्टूडेंट्स करें चेक

ICSE 10th Results 2020: ICSE  परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट  cisce.org पर जारी किया गया। स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड की मदद से परिणाम देख सकते हैं। आईएससीई बोर्ड के स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। आमतौर पर मई के महीने में जारी होने वाला रिजल्ट इस बार जुलाई में घोषित किया गयाा है।

prime article banner

आईसीएसई रिजल्ट 2020 10वीं क्लास ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

आईएससी रिजल्ट 2020 12वीं क्लास ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

आईसीएसई रिजल्ट 2020 10वीं क्लास जागरणजोश पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

सीआईएससीई (CISCE) द्वारा कल 9 जुलाई 2020 को जारी नोटिस के अनुसार ICSE यानी कि 10वीं की परीक्षाओं के नतीजों का ऐलान आज यानि 10 जुलाई 2020 को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने नतीजों को जारी करने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। इससे पहले काउंसिल ने जानकारी दी थी कि परिणामों की घोषणा 15 जुलाई तक की जा सकती है। बोर्ड रिजल्ट की घोषणा सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइटर cisce.org पर करेगा। हालांकि छात्र-छात्रांए फिर भी लेटेस्ट अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही रूख करें, क्योंकि कोई भी ताजा और विश्वसनीय अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपडेट की जाएगी। इसलिए स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें।  बता दें कि स्टूडेंट्स को उनके पिछले एग्जामिनेशंस और इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे। बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट के तीन बेस्ट पेपर्स का एवरेज निकाला जाएगा, जिसके आधार पर उसे अंक दिए जाएंगे।

सीआईएससीई आईसीएसई (10वीं) / आईसीएस (12वीं) रिजल्ट 2020 के ताज़ा अपडेट

10 - जुलाई 2020 - CISCE ICSE & ISC Result 2020: 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा आज दोपहर 3 बजे, cisce.org पर और SMS से देखें रिजल्ट। यहां पढें पूरी खबर

10 जुलाई 2020 - CISCE 10th, 12th Result 2020: आज ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या SMS से ऐसे कर पाएंगे चेक परिणाम। यहां पढ़ें पूरी खबर

09 जुलाई 2020 - ISC 12th Result 2020: 12वीं के नतीजों की घोषणा कल, सीआईएससीई cisce.org पर जारी करेगा परिणाम। यहां पढ़ें पूरी खबर

09 जुलाई 2020 - ICSE 10th Results 2020: कल 3 बजे होगा 10वीं के नतीजों का ऐलान, स्टूडेंट्स रहें अलर्ट। यहां पढ़ें पूरी खबर

03 जुलाई 2020 - ICSE, ISC Assessment Marking Scheme 2020: 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए इन नियमों से मिलेंगे मार्क्स, देखें सीआईएससीई नोटिस। यहां पढ़ें पूरी खबर

02 जून 2020 - ICSE Board 2020: अब आइसीएसई के छात्र भी बदल सकेंगे परीक्षा केंद्र, इस तरह करें आवेदन। यहां पढ़ें पूरी खबर

22 मई 2020 - CISCE Date Sheet 2020: 10वीं और 12वीं के बचे पेपरों की डेटशीट जारी, जानें किस दिन है कौन सा पेपर। यहां पढ़ें पूरी खबर

04 मई 2020 - ICSE ICS Board Exam 2020: 10वीं और 12वीं के बचे पेपर जल्द होंगे आयोजित, लॉक डाउन के बाद जारी होगी डेट शीट। यहां पढ़ें पूरी खबर

02 मई 2020 - ICSE ISC Exam Dates 2020: CISCE ने बची बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लिया यह बड़ा फैसला, स्टूडेंट्स जरूर करें चेक। यहां पढ़ें पूरी खबर

02 मई 2020 - ICSE ISC Exam Dates 2020: परीक्षार्थी रहें तैयार, रविवार को भी होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा। यहां पढ़ें पूरी खबर

19 मार्च 2020 - Corona Virus Scare: आईसीएसई और आईएससी 2020 बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, नई तिथियों की घोषणा जल्द। यहां पढ़ें पूरी खबर

आईसीएसई बोर्ड रिजल्ट: कब होंगे जारी 10वीं के नतीजे ( ICSE result 2020 Date of Declaration)

कोविड-19 के प्रकोप के कारण काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, सीआईएससीई ( Council for the Indian School Certificate Examinations, CISCE) ने मार्च में 10वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। इसके बाद बोर्ड ने CISCE ने नोटिस जारी कर कहा था कि लॉकडाउन खुलने के बाद बोर्ड 10वीं की बची हुई विषयों की परीक्षा 6 से 8 दिनों में ले ली जाएगी। डेटशीट उसी अनुसार तैयार किया जाएगा। बची हुईं परीक्षाएं पूरी करने के लिए शनिवार और रविवार को भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद परीक्षा का शेड्युल भी जारी किया गया था। जुलाई में सीबीएसई बोर्ड के साथ 1 से 15 के बीच परीक्षाएं आयोजित होनी थीं। लेकिन लगातार कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बोर्ड के इस फैसले पर अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा का सवाल उठाते हुए मामला उच्च न्यायालय तक लेकर गए थे। इसके बाद बोर्ड ने परीक्षाएं रद्द करने के साथ ही नतीजों की तारीखों का ऐलान कर दिया था। इसके मुताबिक रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में आईसीएसई का पक्ष रखने वाले अधिवक्ता जयदीप गुप्ता ने कहा था कि हमारी एफिडेविट सीबीएसई के काफी हद तक समान ही है। हालांकि, आईसीएसई का 'एवेरेजिंग फॉर्मूला' अलग है। इसके बाद काउंसिल द्वारा कल 9 जुलाई 2020 को जारी नोटिस के अनुसार 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा आज 10 जुलाई 2020 को दोपहर 3 बजे तक कर दी जाएगी। इसके अलावा ICSE बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए ऑप्शनल एग्जाम आयोजित कर सकता है।

काउंसिल ऑफ द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन: ( CICSE Result 2020: Brief Details)

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) हर वर्ष आईसीएसई (10वीं कक्षा- इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च में करता है। इस बार भी 27 फरवरी से 18 मार्च तक परीक्षाएं आयोजित हुईं थीं। लेकिन फिर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से परीक्षाओं को बीच में ही रोकना पड़ गया था। इसके बाद 10वीं की छह परीक्षाएं रह गई थीं। इनमें ज्योग्राफी, एचसीजी पेपर 2, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स ग्रुप 3 इलेक्टिव, हिंदी व आर्ट पेपर 4 शामिल थे। वहीं 12वीं की भी कई विषयों की परीक्षाएं रह गई थीं।

ICSE 10th Result dates 2020: क्या कहते हैं पिछले वर्ष के आकड़े (ICSE Result dates 2020: Last Year’s Statistics)

पिछले वर्ष सीआईएससीई ने आईसीएसई रिजल्ट 2019 की घोषणा 7 मई को की थी। पिछले वर्ष आईसीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट 98.54 प्रतिशत रहा था। 10वीं में मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्‍तर मनहर बंसल ने 99.60% लाकर पहला स्थान हासिल किया था। वहीं दूसरे स्‍थान पर 99.44 फीसदी अंक के साथ 10 छात्र हैं। 24 छात्र 99.20% अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर रहे थे। बता दें कि पिछले साल सीआइएससीई बोर्ड ने पहली बार 10वीं और 12वीं के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा की व्यवस्था शुरू की थी। परीक्षार्थियों को एक ही विषय में कम्पार्टमेंट देने का मौका मिलता है। इसके अनुसार जिस विषय में कम्पार्टमेंट आएगी, उसके आगे एलिजिबल फॉर कम्पार्टमेंट एक्जामिनेशन लिखा होगा। कम्पार्टमेंट परीक्षा में रजिस्ट्रेाशन के लिए पिछले साल 24 से 30 जून तक आवेदन मांगे गए थे। वहीं यह परीक्षाएं 15, 16 व 17 जुलाई को हुई थीं और परिणाम 5 अगस्त को जारी हुए थे।

ICSE 10th Result dates 2020: पिछले वर्ष के आकड़ों का विश्लेषण ( ICSE, 10th Result – Last Year’s Analysis)

आईसीएसई 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी से 25 मार्च तक हुई थी। वहीं काउंसिल ने मई में नतीजे जारी किए थे। इसके मुताबिक कुल 10वीं में पश्चिमी रीजन का पास फीसद सबसे अधिक 99.73 फीसद रहा। दक्षिण रीजन 99.73 फीसद के साथ दूसरे, पूर्वी रीजन 98.06 फीसद के साथ तीसरे और उत्तर रीजन 97.87 फीसद के साथ चौथे स्थान पर रहा। वहीं, विदेशी रीजन के सभी 426 छात्रों का परिणाम 100 फीसद रहा था। 10वीं में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 99.05%, लड़कों का 98.12% रहा। वहीं, 12वीं में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 97.84%, लड़कों का 95.40% रहा। दोनों परीक्षाओं में 2.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे।

आईसीएसई रिजल्ट 2020: कहां करे चेक ( ISCE Class 10th Result 2020): Where to Check

आईसीएसई की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स यह जान लें कि वह अपना रिजल्ट काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org. पर पर देख पाएंगे। इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर दिखने वाले रिजल्ट लिंक 2020 को सेलेक्ट करना होगा। रिजल्ट टैब पर सेलेक्ट करने के बाद छात्र-छात्राएं अपनी क्लास को सेलेक्ट करें। इसके लिए उन्हें आईसीएसई रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करना होगा। अब यहां पूछी गई सारी डिटेल को एंटर करें। जैसे स्टूडेंट्स को नाम, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य विवरण को एंटर करना होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स परीक्षा के दौरान मिलने वाले एडमिट कार्ड का इस्तेमाल करें। उसमें मौजूद सारी जानकारी को देखने के बाद ही अपलोड करें, क्योंकि कई बार स्टूडेंट्स हड़बड़ी में रजिस्ट्रेशन नंबर अन्य गलत एंटर कर देते हैं फिर उनको रिजल्ट देखने में दिक्कत होती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। स्टूडेंट्स एसएमएस से भी नतीजों की जांच कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को ICSE लिखकर फिर स्पेस देना होगा। उसके बाद सात अंको की यूनिक आईडी एंटर करनी होगी। इसके बाद 09248082883 नंबर पर भेजना होगा।

आईसीएसई रिजल्ट देखते समय इन बातों का रखें ध्यान (Point To Be Remembered While Checking ICSE Board Exam Result 2020?)

रिजल्ट किसी भी स्टूडेंट्स के लिए बेहद अहम होता है। जब भी रिजल्ट जारी होने वाला होता है तो अक्सर ही स्टूडेंट्स के भीतर बैचेनी होती है। इसकी वजह से कई बार हड़बड़ी में उनको दिक्कतों क सामना करना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है कि रिजल्ट स्क्रीन पर नहीं दिखता तो कई बार लंबे वक्त तक मेहनत करने के बाद भी स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक कर नहीं पाते। ऐसी स्थिति के लिए बेहतर है कि कुछ बातों का ध्यान रखें, जैसे कि जब भी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए लॉगइन करें, हर जानकारी को बिल्कुल अच्छी तरह अपडेट करें। जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, पैरेंट्स का नाम यह सभी जानकारी गड़बड़ तो नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो नहीं होगा। इसके बाद आपके साथ-साथ आपके पैरेंट्स भी परेशान हो जाएंगे। इसलिए ध्यान रखें कि जो भी डिटेल अपलोड की गई हैं, वो पूरी तरह पुष्ट होनी चाहिए।

जानें काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के बारे में ( Know About Council for the Indian School Certificate Examinations - CISCE)

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) कक्षा 10 और 12 की परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है। बोर्ड की स्थापना वर्ष 1958 में हुई थी। CISCE बोर्ड प्रत्येक वर्ष कक्षा 10 और 12 के लिए फरवरी और मार्च के महीने में परीक्षा आयोजित करता है। फिलहाल डॉ. जी इमैनुअल, CISCE बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष हैं।

10वीं आईसीएसई बोर्ड रिजल्ट्स के बाद क्या करें? (What to do After the ICSE,10th Results?)

10वीं क्लास किसी भी स्टूडेंट्स के लिए बेहद अहम होता है। हर स्टूडेंट्स का आगे करियर यहां से तय होता है। छात्रों को किस फील्ड में जाना है। किस स्ट्रीम से पढ़ाई करनी है। यह सब कुछ इसी कक्षा पर निर्भर करता है। ऐसे में जैसे ही 10वीं के नतीजे जारी हो जाएंगे। स्टूडेंट्स अपनी पसंद के हिसाब से स्ट्रीम का चुनाव करें। यह बिल्कुल भी नहीं है कि, उन्हें साइंस स्ट्रीम में 12वीं करनी है। छात्र-छात्राओं का जिस विषय पर अच्छी पकड़ हो, उसमें ही खुद को आगे बढ़ाना चाहिए। क्योंकि आज हर आर्ट्स से लेकर काॅमर्स स्ट्रीम में ढेरों अवसर हैं। क्योंकि अगर आप पैरेंट्स, टीचर्स, फ्रेंडस के दबाव में आप स्ट्रीम का चुनाव कर लेते हैं तो फिर भविष्य में आपको दिक्कतें हो सकती हैं, क्योंकि इन लोगों के दबाव में आकर आप अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। इसलिए कोशिश करें कि सिर्फ और सिर्फ जो  इसलिए कोशिश करें और दिल की सुनें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.