Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CISCE 10th, 12th Result 2020: आज ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या SMS से ऐसे कर पाएंगे चेक परिणाम

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jul 2020 07:43 AM (IST)

    CISCE 10th 12th Result 2020 रिजल्ट जारी होने के बाद अपना परिणाम जानने के लिए उम्मीदवार काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर लॉगइन करें।

    CISCE 10th, 12th Result 2020: आज ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या SMS से ऐसे कर पाएंगे चेक परिणाम

    CISCE 10th, 12th Result 2020: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 के नतीजे जारी होने में अब बस कुछ ही घंटे शेष हैं। सीआईएससीई द्वारा गुरुवार को जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) के परीक्षा परिणाम आज, यानी कि 10 जुलाई को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि 10वीं और 12वीं के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org और results.cisce.org पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने आईसीएसई और आईएससी परीक्षा 2020 में हिस्सा लिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेप से देख पाएंगे अपना रिजल्ट

    रिजल्ट जारी होने के बाद अपना परिणाम जानने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर लॉगइन करें। होमपेज पर Results 2020 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन होगा और यहां कक्षा के अनुसार दो लिंक प्रदर्शित होंगे। 10वीं के रिजल्ट के लिए ICSE Year 2020 और 12वीं के रिजल्ट के लिए ISC Year 2020 के लिंक होंगे। उम्मीदवार अपनी कक्षा के अनुसार चुनाव करें। इसके बाद यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा के जरिए सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। रिजल्ट को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

    एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं रिजल्ट

    अक्सर ऐसा देखा जाता है कि परिणाम जारी होने के बाद अधिक ट्रैफिक होने के कारण, या अन्य किसी तकनीकी कारण से वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसी स्थिति में उम्मीदवारों को निराश होने की जरुरत नहीं है। सीआईएससीई द्वारा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एसएमएस द्वारा प्राप्त करने की भी सुविधा प्रदान की गई है। एसएमएस के माध्यम से 10वीं का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार अपने मोबाइल का मेसेज बॉक्स ओपन करें। अब न्यू मेसेज बॉक्स में ICSE टाइप कर अपने सात डिजिट यूनिक आईडी दर्ज करें और इसे 09248082883 पर भेज दें। कुछ ही समय में आपका परिणाम आपके इनबॉक्स में प्राप्त हो जाएगा। वहीं, 12वीं के रिजल्ट की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ISC लिख कर अपना सात डिजिट यूनिक आईडी नंबर दर्ज करके इसे 09248082883 पर भेजना होगा।