Career Options after BTech: बीटेक के बाद अपनाएं यह करियर विकल्प, लाखों में होगा वेतन
Career Options after BTech बीटेक के बाद निजी क्षेत्र के साथ ही सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के भरपूर अवसर उपलब्ध हैं। बीटेक के बाद भारत में औसतन वेतन 30 हजार रुपये से 40 हजार रुपये तक प्रदान किया जाता है। इसके अलावा आपके अनुभव एवं एक्सपीरियंस के अनुसार यह वेतन लाखों में पहुंच जाता है। बीटेक के बाद रोजगार के अवसरों की जानकारी इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं।

Career Options after BTech: हमारे देश में ज्यादातर स्टूडेंट्स का सपना बीटेक करना होता है, क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद युवाओं के पास जॉब्स के अधिक अवसर मौजूद होते हैं। बीटेक करने वाले युवाओं के पास प्राइवेट क्षेत्र के साथ ही सरकारी क्षेत्र में भी रोजगार के बेहतर मौके उपलब्ध हैं। रोजगार की संभावनाओं के साथ ही इस क्षेत्र में वेतन का स्तर भी अन्य के मुकाबले अच्छा माना जाता है। अगर आपने भी बीटेक उत्तीर्ण किया है और इस क्षेत्र में जॉब्स की जानकारी चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी है। आप यहां से निजी क्षेत्रों के लिए अलावा सरकारी जॉब्स के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इन क्षेत्रों में पा सकते हैं सरकारी नौकरी
अगर अपने बीटेक कम्लीट कर लिया है तो आप बैंक पीओ, एसएससी सीजीएल के अलावा अन्य भर्तियों, क्लर्क, डिफेंस, पीडब्ल्यूडी, रेलवे आदि पदों की भर्तियों के साथ ही सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन की तैयारी करके उच्च पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (ईएसई) या आईईएस (इंडियन इंजिनियरिंग सर्विसेज) की तैयारी भी कर सकते हैं। इन नौकरियों में आपको प्रसिद्धि के साथ ही लाखों में वेतन भी प्रदान किया जाता है।
यह भी पढ़ें- Computer Courses for Government Jobs: सरकारी नौकरी के लिए कौन से कंप्यूटर कोर्स हैं जरूरी, यहां पाएं जानकारी
प्राइवेट क्षेत्र में मिलता है लाखों में पैकेज
बीटेक किये हुए अभ्यर्थियों को प्राइवेट कंपनियां आपकी योग्यता के अनुसार कॉलेज से नौकरी प्रदान करती हैं। प्राइवेट क्षेत्र की कंपनियों में B.Tech करने के बाद आसानी से 25000 रुपये से लेकर 30000 रुपए प्रति माह वेतन प्रदान किया जाता है। भारत में बीटेक के बाद इतना वेतन औसत वेतन माना जाता है।
इन सबके अलावा आप बीटेक के बाद शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक/ प्रोफेसर के तौर पर भी करियर का निर्माण कर सकते हैं। इन सबके अलावा आप इसरो, बीएआरसी, सीएसआईआर, आईआईटीम में वैज्ञानिकों के लिए निकलने वाली भर्ती के लिए भी एलिजिबल हो जाते हैं। इन संस्थानों में कई ऐसी जॉब्स निकलती हैं जिसमें बीटेक अभ्यर्थियों को हायर किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।