Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHU Scholarship: काशी हिंदू विश्वविद्यालय इस साल देगा 12 नई स्कॉलरशिप, जानें किसे मिलेंगी ये छात्रवृत्तियां

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 02:47 PM (IST)

    BHU Scholarship बीएचयू द्वारा शनिवार 24 जून 2023 को साझा की गई जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय के प्रतिदान अभियान के अंतर्गत उद्योगपति दीनानाथ झुनझुन ...और पढ़ें

    Hero Image
    BHU Scholarship: दो स्कॉलरशिप संस्कृत विद्या धर्म विजयन (एसवीडीवी) फैकल्टी से वेद में आचार्य के छात्रों को दी जाएगी।

    BHU Scholarship: बीएचयू या सम्बद्ध महाविद्यालयों से पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं या इस विश्वविद्यालय के वर्तमान सत्र में दाखिला लेने जा रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा इस साल 12 नई स्कॉलरशिप दिए जाने की घोषणा की गई है। बीएचयू द्वारा शनिवार, 24 जून 2023 को साझा की गई जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय के प्रतिदान अभियान के अंतर्गत उद्योगपति दीनानाथ झुनझुनवाला की पत्नी किशोरी झुनझुनवाला और जगदीश झुनझुनवाला से मिली 60 लाख रुपये की सहायता राशि के चलते इस छात्रवृत्ति की घोषणा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - UGC Scholarships: हर साल 1200 छात्राओं को मिलती है 2000 रुपये हर माह छात्रवृत्ति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से

    बीएचयू के अपडेट के अनुसार, विश्वविद्यालय से वर्ष 1954 में इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट उद्योगपति दीनानाथ झुनझुनवाला की पत्नी से मिली 50 लाख रुपये की सहायता राशि से 10 नई स्कॉलरशिप दी जाएगी, जिसमें हर एक की राशि 25 हजार रुपये होगी। इन 10 स्कॉलरशिप में से 8 महिला महाविद्यालय की योग्य छात्राओं को दी जाएगी। वहीं, 2 स्कॉलरशिप संस्कृत विद्या धर्म विजयन (एसवीडीवी) फैकल्टी से वेद में आचार्य के छात्रों को दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें - UGC PGM Scholarship: हर साल 2375 यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर पा सकते हैं 2000 रुपये हर माह की छात्रवृत्ति

    इसी प्रकार, बीएचयू से फिजिक्स में ऑनर्स (बीएससी ऑनर्स) की छात्राओं के लिए 2 नई स्कॉलरशिप शुरू किए जाने के लिए जगदीश झुनझुनवाला द्वारा 10 लाख रुपये की सहायता राशि विश्वविद्यालय को प्राप्त हुई। बीएचयू के पूर्व छात्र जगदीश झुनझुनवाला ने वर्ष 1973 में न्यूक्लियर फिजिक्स में एमएससी की डिग्री यहां से ली थी।

    यह भी पढ़ें - UGC Scholarships & Fellowships: हर साल हजारों छात्रवृत्तियां देता है विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, देखें लिस्ट

    BHU Scholarship: एमबीबीएस स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप

    दूसरी तरफ, बीएचयू ने एमबीबीएस स्टूडेंट्स के लिए नई स्कॉलरशिप की घोषणा की है। इस स्कीम के अंतर्गत एमबीबीएस में दाखिला लिए पहले वर्ष के ऐसे स्टूडेंट्स को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी जो कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आते हैं। इस स्कीम के लिए आइआइटी बीएचयू के मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता द्वारा 5 लाख रुपये की सहायता विश्वविद्यालय को दी गई।

    यह भी पढ़ें - DST India Fellowship Hike: अब 37 से 63 हजार रुपये प्रतिमाह की फेलोशिप मिलेगी JRF, SRF और RA को, राशि बढ़ी