Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DST India Fellowship Hike: अब 37 से 63 हजार रुपये प्रतिमाह की फेलोशिप मिलेगी JRF, SRF और RA को, राशि बढ़ी

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 09:54 PM (IST)

    DST India Fellowship Hike विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) सीनियर रिसर्च फेलोशिप (SRF) और रिसर्च एसोशिएट (1 2 3) को प्रतिमाह मिलने वाली फेलोशिप की राशि बढ़ाने की घोषणा 22 जून को की। JRF को अब 37 हजार SRF को 42 हजार RA 1 को 58 हजार RA 2 को 61 हजार और RA 3 को अब 63 हजार रुपये प्रतिमाह की फेलोशिप दी जाएगी।

    Hero Image
    DST India Fellowship Hike: जेआरएफ, एसआरएफ और रिसर्च एसोशिएट के लिए खुशखबरी।

    DST India Fellowship Hike: विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों / विषयों में जेआरएफ, एसआरएफ और रिसर्च एसोशिएट्स के लिए खुशखबरी। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST India) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), सीनियर रिसर्च फेलोशिप (SRF) और रिसर्च एसोशिएट (RA 1, RA 2, RA 3) को प्रतिमाह मिलने वाली फेलोशिप की राशि बढ़ाने की घोषणा की है। विज्ञान द्वारा आज यानी वीरवार, 22 जून 2023 को जारी अपडेट के मुताबिक, अनुसंधान और विकास (R&D) में लगे जेआरएफ उम्मीदवारों को अब 37 हजार रुपये प्रतिमाह, एसआरएफ को 42 हजार, आरए 1 को 58 हजार, आरए 2 को 61 हजार और आरए 3 को अब 63 हजार रुपये प्रतिमाह की फेलोशिप दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जेआरएफ, एसआरएफ और रिसर्च एसोशिएट्स को मिलने वाली फेलोशिप की राशि में बढ़ोत्तरी से देश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थानों में हो रहे अनुसंधान और विकास परियोजनाओं में कार्य कर रहे इन उम्मीदवारों को काफी राहत मिली है, जो कि काफी समय से राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इन संस्थानों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), जैव-प्रौद्योगिकी विभाग (DBT), वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR), विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (SERB) के संस्थान शामिल हैं।

    DST India Fellowship: ये फेलोशिप स्कीम हो रही हैं संचालित

    दूसरी तरफ, भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जो फेलोशिप स्कीम संचालित की जा रही हैं, वे निम्नलिखित हैं:-

    1. एक्स्ट्रा म्यूरल रिसर्च फंडिंग (व्यक्तिगत केंद्रित)
    2. उच्च जोखिम-उच्च पुरस्कार अनुसंधान के वित्तपोषण की योजना
    3. विज्ञान में उत्कृष्टता के लिए सशक्तिकरण और समानता के अवसर
    4. स्टार्ट-अप रिसर्च ग्रांट (युवा वैज्ञानिक)
    5. जे सी बोस नेशनल फ़ेलोशिप
    6. रामानुजन फैलोशिप
    7. नेशनल पोस्ट डॉक्टोरल फ़ेलोशिप
    8. प्रारंभिक कैरियर अनुसंधान पुरस्कार
    9. एसईआरबी ओवरसीज पोस्टडॉक्टोरल फ़ेलोशिप
    10. सीएसआईआर युवा वैज्ञानिक पुरस्कार
    11. युवा वैज्ञानिकों और प्रौद्योगिकीविदों के लिए योजना (SYST)
    12. IYBA इनोवेटिव यंग बायोटेक्नोलॉजिस्ट अवार्ड
    13. प्रायोजित अनुसंधान (उत्तर)
    14. अनुसंधान कार्यक्रम और परियोजनाएं - पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
    15. भारत-अमेरिका STEMM में महिलाओं के लिए फ़ेलोशिप
    16. 2019-2020 फुलब्राइट-कलाम क्लाइमेट फ़ेलोशिप