AIBE 18 Result 2024: इसी सप्ताह BCI जारी कर सकता है ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट, दिसंबर में हुई थी परीक्षा
ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट का एलान आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर किया जाएगा। नतीजे जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके नतीजों की जांच कर सकेंगे। इसके साथ ही उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए भी रख सकते हैं। हालांकि अभी रिजल्ट जारी होने की तारीख की घोषणा नहीं हुई है। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट की घोषणा जल्द हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संभावना जताई जा रही है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से इसी सप्ताह तक एआईबीई 18वीं रिजल्ट परिणाम घोषित कर सकता है। नतीजों का एलान आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके परिणाम देख सकते हैं।
AIBE 18th Exam Result 2024: 10 दिसंबर को हुई थी परीक्षा
हालांकि, बीसीआई ने अभी तक एआईबीई 18वीं परिणाम 2024 के बारे में कोई आधिकारिक तारीख जारी नहीं की है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें। बता दें कि परीक्षा 10 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी। एआईबीई की प्रोविजनल आंसर-की 12 दिसंबर, 2024 को जारी की गई थी। अब जल्द ही नतीजों का इंतजार है।
AIBE 18 Result 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट में ये डिटेल्स होंगी मेंशन
ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, अभ्यर्थी रोल नंबर, उम्मीदवार का फोटो और हस्ताक्षर, नामांकन संख्या, परिणाम की स्थिति (उत्तीर्ण / योग्य या असफल), पिता/पति का नाम सहित अन्य डिटेल्स शामिल हैं।
AIBE 18 Result 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: allindiabarexanation.com पर जाएं। अब होमपेज पर, एआईबीई परिणाम 2023-24 लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन जानकारी जमा करें। एआईबीई 18 परिणाम 2024 मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी। अब इसे देखें और डाउनलोड करें। इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजकर रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।