Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATMA Result 2024 हुआ घोषित, atmaaims.com पर करें चेक, ये है जांचने का आसान तरीका

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 07:40 AM (IST)

    परिणाम 2024 की जांच करने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को PID ​​और पासवर्ड एंटर करना होगा। अगर कोई छात्र पासवर्ड भूल जाता है तो वह एटीएमए परिणाम लिंक में फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके अपने क्रेंडिशयल्स को प्राप्त कर सकता है। हालांकि लॉगिन क्रेडेंशियल दोबारा प्राप्त करने के लिए उन्हें अपना पंजीकृत ईमेल पता और मोबाइल नंबर प्रदान करना होगा।

    Hero Image
    ATMA Result 2024 कल होंगे घोषित, atmaaims.com पर कर पाएंगे चेक, ये है नतीजे जारी होने का समय

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) की ओर से ATMA टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन का परिणाम आज यानी कि 24 फरवरी, 2024 को घोषित किया जाएगा। AIMS की ओर से जारी सूचना के अनुसार, नतीजों का एलान सुबह 11 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर https://atmaaims.com पर किया जाना था। लेकिन अब इसे पहले ही कर दिया गया है।  इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर नतीजों की जांच कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिणाम 2024 की जांच करने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को PID ​​और पासवर्ड एंटर करना होगा। अगर कोई छात्र पासवर्ड भूल जाता है, तो वह एटीएमए परिणाम लिंक में 'फॉरगेट पासवर्ड' पर क्लिक करके अपने क्रेंडिशयल्स को प्राप्त कर सकता है। हालांकि, लॉगिन क्रेडेंशियल दोबारा प्राप्त करने के लिए उन्हें अपना पंजीकृत ईमेल पता और मोबाइल नंबर प्रदान करना होगा। कैंडिडेट्स नतीजे डाउनलोड करने के बाद उसमे दी गई सभी डिटेल्स को अच्छी तरह जांच लें। 

    ATMA Result 2024: ATMA टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन का परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को ATMA रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://atmaaims.com/ पर जाना होगा। अब एटीएमए उम्मीदवार लॉगिन लिंक पर क्लिक करें। पीआईडी ​​और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। फरवरी सत्र का परिणाम प्रदर्शित किया जाएगा। आगे के संदर्भ के लिए एटीएमए परिणाम डाउनलोड करके रख लें। 

    ATMA Exam Result 2024: मई, जून और जुलाई में होगी परीक्षा 

    बता दें कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स साल में चार बार एटीएमए एमबीए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। आगामी परीक्षाएं 11 मई, 23 जून और 21 जुलाई को आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में जल्द ही पूरी डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएंगी। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर ही विजिट करना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: Success Story: नौकरी के साथ क्रैक की UPSC परीक्षा, दूसरे प्रयास में बनीं IAS अफसर, मेंस की मार्कशीट हुई वायरल