Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIBE 18 Result 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम में पास होने के लिए चाहिए इतने अंक, नतीजे जल्द होंगे घोषित

    Updated: Fri, 29 Dec 2023 06:14 PM (IST)

    एआईबीई 18 परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2023 को किया गया था। परीक्षा के लिए 12 दिसंबर 2023 को प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की गई थी। इसके बाद 13 से 20 दिसंबर 2023 के बीच उम्मीदवारों से चुनौतियां मांगी गई थीं। वहीं इसके बाद से ही अभ्यर्थी नतीजों की राह देख रहे हैं जो कि जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    AIBE 18 Result 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम में पास होने के लिए चाहिए इतने अंक,जानिए कब तक आएगा रिजल्ट

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की ओर से जल्द ही ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) के नतीजे जारी करने की उम्मीद है। हालांकि, बीसीआई ने इस संबंध में कोई आधिकारिक डेट या टाइम का एलान तो नहीं किया है लेकिन हां तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में यह उम्मीद जताई जा रही है कि परिणाम अब जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com घोषित कर दिया जाएगा। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें अपडेट मिलती रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में पास होने के लिए जनरल कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को 45 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को भी उम्मीदवारों के लिए कटआफ 40 फीसदी है।

    AIBE 18 Result 2023: 10 दिसंबर को हुई थी परीक्षा

    एआईबीई 18 परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर, 2023 को किया गया था। परीक्षा के लिए 12 दिसंबर, 2023 को प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की गई थी। इसके बाद, 13 से 20 दिसंबर, 2023 के बीच उम्मीदवारों से चुनौतियां मांगी गई थीं। वहीं, इसके बाद से ही अभ्यर्थी नतीजों की राह देख रहे हैं, जो कि जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। 

    AIBE 18 Result 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट में ये डिटेल्स होंगी मेंशन

    उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, माता-पिता/पति/पत्नी का नाम, नामांकन संख्या, योग्यता स्थिति - उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण

    AIBE 18 Result 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट की ऐसे कर पाएंगे जांच 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: allindiabarexanation.com पर जाना होगा। इसके बाद,होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें। इसके बाद, AIBE XVII परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे। अब इसे देखें और डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्डकॉपी रखें

    यह भी पढ़ें: AIBE 18 Exam 2023: बीसीआई ने फिर बदली ऑल इंडिया बार एग्जाम की डेट, अब दिसंबर में इस तारीख को होगी परीक्षा