Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC RGNF Fellowship: हर साल 2000 SC/ST स्टूडेंट्स बिना JRF पा सकते हैं 15000 रुपये हर माह की फेलोशिप

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 02:48 PM (IST)

    UGC RGNF Fellowship विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप (आरजीएनएफ) में अनुसूचित जाति के 1333 छात्र-छात्राओं और अनुसूचित जनजाति के 667 छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है। साइंस ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंसेस में रिर्सच के पहले दो वर्षों के दौरान 12 हजार रुपये प्रतिमाह और शेष अवधि में 14 हजार रुपये प्रतिमाह की राशि दी जाती है।

    Hero Image
    UGC RGNF Fellowship: बिना JRF SC/ST स्टूडेंट्स के लिए फेलोशिप।

    UGC RGNF Fellowship: देश में अनुसूचित जातियों (SC) और अनुसूचित जनजातियों (ST) से आने वाले छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा शोध में बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप (आरजीएनएफ) दी जाती है। आयोग की इस फेलोशिप स्कीम के अंतर्गत अनुसूचित जाति के 1333 छात्र-छात्राओं और अनुसूचित जनजाति के 667 छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है। यह फेलोशिप इन स्टूडेंट्स को ह्यूमैनिटीज, लैग्वेज, सोशल साइंसेस, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित विषयों में शोध (पीएचडी) के लिए दी जाती है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह फेलोशिप यूजीसी नेट और यूजीसी-सीएसआइआर नेट के बिना जेआरएफ के दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC RGNF Amount: SC/ST स्टूडेंट्स पा सकते हैं 15000 रुपये हर माह की फेलोशिप

    यूजीसी की राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप के अंतर्गत साइंस, ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंसेस में रिर्सच के पहले दो वर्षों के दौरान 12 हजार रुपये प्रतिमाह और शेष अवधि में 14 हजार रुपये प्रतिमाह की राशि दी जाती है। वहीं, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी विषयों में शोध के पहले दो वर्षों के दौरान 14 हजार रुपये प्रतिमाह और शेष अवधि में 15 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाता है। इसके अतिरिक्त, रिसर्च स्कॉलर्स को कटेगरी के अनुसार अधिकतम 25 रुपये सालाना की आकस्मिक निधी भी दी जाती है। साथ ही, डिपार्टमेंटल और रीडर असिस्टेंस के लिए क्रमश: 3 और 2 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं।

    यह भी पढ़ें - DST India Fellowship Hike: अब 37 से 63 हजार रुपये प्रतिमाह की फेलोशिप मिलेगी JRF, SRF और RA को, राशि बढ़ी

    UGC RGNF Eligibility: राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप के लिए योग्यता

    अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप पाने के लिए सम्बन्धित विषय के साथ परास्नातक (पीजी) होना चाहिए। साथ ही, सम्बन्धित विषय में पीएचडी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान में इनरोल्ड होना चाहिए।

    UGC RGNF Application: राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया

    एससी और एसटी उम्मीदवारों को राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप पाने के लिए यूजीसी द्वारा जारी फॉर्मेट में अप्लीकेशन फॉर्म जो अपने सम्बन्धित विश्वविद्यालय या संस्थान में सबमिट करना होगा। अप्लीकेशन फॉर्म को स्टूडेंट्स यूजीसी की वेबसाइट पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

    UGC RGNF अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक

    यह भी पढ़ें - UGC PDF Fellowship: हर साल 1000 रिसर्च स्कॉलर पा सकते हैं 22,000 रुपये हर माह पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप

    यह भी पढ़ें - UGC RSFMS Fellowship: साइंस में पीएचडी कर रहे रिसर्च स्कॉलर पा सकते हैं 8,000 रुपये हर माह की फेलोशिप

    यह भी पढ़ें - UGC PDF Fellowship: इस स्कीम से हर साल 200 रिसर्च स्कॉलर पा सकते हैं 20,000 रुपये हर माह की फेलोशिप