Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Market Opening: उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 206 और निफ्टी 51 अंक की तेजी के साथ कर रहा ट्रेड

    खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 206 अंक चढ़कर 61766 पर ट्रेड कर रहा है और निफ्टी 50 51 अंक की तेजी के साथ 18233 पर कारोबार कर रहा है। आज मेटल और बैंक सेक्टर के शयेरों में तेजी देखने को मिल रही है।

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 18 May 2023 10:34 AM (IST)
    Hero Image
    The stock market opened with a boom, Sensex 206 and Nifty trading with a gain of 51 points

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। आज सुबह 10:30 बजे तक सेंसेक्स 206 अंक चढ़कर 61,766 पर ट्रेड कर रहा है और निफ्टी 50, 51 अंक की तेजी के साथ 18,233 पर कारोबार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक निफ्टी की बात करें तो बैंक निफ्टी भी आज 202 अंक के उछाल के साथ 43,903 पर कारोबार कर रहा है। BSE मिड कैप 48 अंक की तेजी के साथ 26,377 पर कारोबार कर रहा है तो वहीं BSE स्मॉल कैप 134 अंक चढ़कर 30,009 पर ट्रेड कर रहा है।

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

    सुबह 10 बजे तक बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, एचडीएफसी और भारती एयरटेल टॉप गेनर रहे हैं।

    वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा मोटर्स टॉप लूजर रहे हैं।

    निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

    बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, JSW स्टील, एचडीएफसी लाइफ के शेयर टॉप गेनर रहे हैं।

    वहीं डीविस लैब, अदाणी पोर्ट्स, एमएम, टाटा मोटर्स और आईसर मोटर्स के शेयर अभी तक टॉप लूजर रहे हैं।

    मेटल और बैंक सेक्टर में तेजी

    मेटल और बैंक सेक्टर में आज तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल सेक्टर में हिंडाल्को, वेदांता, रत्नामनि, JSW स्टील, टाटा स्टील, NALCO, वेलस्पन कॉर्प, सेल, में तेजी देखने को मिल रही है।

    वहीं एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, पीएनबी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

    कच्चे तेल के भाव में गिरावट

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत गिरकर 76.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल बुधवार को 149.33 करोड़ रुपये के इक्विटी भारतीय बाजार से खरीदे थे।