Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Small Cap Mutual Fund में मिल रहा जबरदस्त रिटर्न, पैसा बनाने का बेहतरीन मौका

    Small Cap Mutual Fund Return म्यूचुअल फंड के स्मॉल कैप श्रेणी में निवेश करने से जबरदस्त मुनाफा कमाया जा सकता है। इस तरह के फंडों में बेहतर रिटर्न मिल रहा है जो 15 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक है। (फाइल फोटो)

    By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 14 Apr 2023 06:57 PM (IST)
    Hero Image
    Small Cap Mutual Fund Offer High Return in 10 Years

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Mutual Fund में निवेश एक फायदे का सौदा है, लेकिन इसमें भी कई तरह की श्रेणियां होती हैं, जो अलग-अलग रिटर्न देती हैं। वर्तमान में एक्सपर्ट का मानना है कि इक्विटी म्युचुअल फंड के स्मॉल कैप फंडों में सबसे अच्छा रिटर्न मिल रहा है। साथ ही, आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह से हैं रिटर्न

    एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मॉल कैप श्रेणी ने 10 वर्षों में औसतन 19% का रिटर्न दिया है, जिसमें 15% से लेकर 25% के बीच रिटर्न की पेशकश की गई है। इसमें कैटेगरी में टॉपर निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने 10 साल में 25% रिटर्न दिया, जबकि क्वांट स्मॉल कैप फंड ने 15% रिटर्न दिया।

    इसके अलावा, आदित्य बिड़ला एसएल स्मॉल कैप फंड ने 16% का, डीएसपी स्मॉल कैप फंड ने 22% का, फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉल कॉस फंड ने 20% का, एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने 25% का, सुंदरम स्मॉल कैप फंड ने 18% का, कोटक स्मॉल कैप फंड ने 20% का और एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड ने 19% का रिटर्न दिया।

    इन बातों पर कर लें गौर

    चूंकि, स्मॉल कैप फंड में भी मार्केट रिस्क का स्तर काफी बना रहता है। इस वजह से स्मॉल कैप स्कीमों में निवेश करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। स्मॉल कैप स्कीम के तहत छोटी कंपनियों में निवेश किया जाता है। इस वजह से इस तरह के फंडों में रिस्क भी काफी हाई होती है। इसलिए, निवेश से पहले इस जोखिमों के बारे में अच्छे से जांच कर लें।

    बाजार में खराब बाजार के दौर में इन कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है। इसलिए, अगर निवेशक ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, तो इस कैप में निवेश से बचना चाहिए। 

    (नोट: यह लेख सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लेने की सलाह दी जाती है। )