Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Stock Market Holiday: तीन दिन ही खुलेगा बाजार, Holi के अलावा इस दिन भी बंद रहेगा स्टॉक मार्केट

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 08:00 AM (IST)

    MCX holiday on Holi आज होली (Holi 2024) के मोके पर स्टॉक मार्केट बंद है। आज इक्विटी सेगमेंट डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएसबी सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा डेरिवेटिव सेगमेंट में बंद है। कल शेयर बाजार खुलेगा। बता दें कि इस हफ्ते केवल 3 दिन ही शेयर बाजार में कारोबार होगा। शुक्रवार को बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुआ था। पढ़ें पूरी खबर...

    Hero Image
    तीन दिन ही खुलेगा बाजार (जागरण फोटो)

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 25 मार्च 2024 (सोमवार) को भारतीय शेयर बाजार में किसी भी प्रकार की शेयर की खरीद-बिक्री नहीं होगी। आज बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) बंद है।

    बता दें कि आज होली (Holi 2024) के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा। अब बाजार कल यानी मंगलवार (26 मार्च 2024) को खुलेगा। इस हफ्ते बाजार केवल 3 दिन के लिए ही खुलेगा। शुक्रवार को गुड फ्राइडे (Good Friday) के मौके पर भी बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- PM Mudra Yojna से शुरू कर सकते हैं खुद का बिजनेस, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

    ये सेगमेंट में नहीं होगा कारोबार

    बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, होली और गुड फ्राइडे के मौके पर इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, एसएसबी सेगमेंट और करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट में कारोबार बंद रहेगा। वहीं, मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी में भी कोई कारोबार नहीं होगा।

    शेयर बाजार हॉलिडे लिस्ट

    वर्ष 2024 में 10 कारोबारी दिनों में शेयर बाजार बंद रहेगा। अप्रैल में दो दिन की छुट्टी है। वहीं, मई, जून, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर केवल 1-1 छुट्टी है।

    बैंक हॉलिडे

    होली के मौके पर देश के कई राज्य में बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि आज त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, जम्मू, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, मेघालय, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड के बैंक बंद है। हालांकि ग्राहक को ऑनलाइन सर्विस मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- PM Surya Ghar Yojana को बढ़ावा देने के लिए ये बैंक दे रहे हैं Loan, चेक करें लिस्ट