Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Stock Market Holiday: 2024 में 14 दिन बंद रहेगा बाजार, यहां देखें नए साल में शेयर मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट

    Updated: Sat, 30 Dec 2023 11:49 AM (IST)

    Stock Market Holiday आने वाले साल में शेयर मार्केट 15 दिनों तक बंद रहेगा। NSE और BSE ने इसकी जानकारी दी है कि 2024 में कुछ 14 दिनों का ट्रेडिंग हॉलीडे होगा। इस साल में आपको लगभग चार एक्सटेंडेड हॉली डे मिलेंगे। इसके अलावा 5 ऐसी छुट्टियां भी है जो शनिवार और रविवार को होगी जिसमें दिवाली और दशहरा शामिल है।

    Hero Image
    Stock Market Holiday: इन 14 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। साल खत्म होने में केवल दो दिन बाकी है। ऐसे में नए साल के बहुत कुछ बदल जाएगा और शेयर मार्केट भी इससे अछूता नहीं रहेगा। इस साल शेयर बजार कुल 14 दिनो तक बंद रहेगा। NSE और BSE ने इसकी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा ये भी पता चला है कि अगले साल की चार छुट्टियों ऐसी है, जिसके साथ आपको एक्सटेंडेड हॉली डे का लाभ मिलेगा, यानी ये छुट्टियां शुक्रवार या सोमवार को होती है। आइये इस साल की छुट्टियों के बारे में जानते हैं।

    मिलेगी एक्सटेंडेड छुट्टियां

    • BSE की लिस्ट छुट्टियों में चार छुट्टिया ऐसी है, जो एक्सटेंडेड वीकेंड के साथ आएंगी। साल का पहला महीना ही ऐसी एक छुट्टी के साथ आएगा। 26 जनवरी (शुक्रवार) को शेयर बाजार बंद रहेगा, जिस कारण लगातार 3 दिन मार्केट ओपन नहीं होगा।
    • इसके बाद मार्च में तीन ऐसी छुट्टिया होगी, जिसमें 8 मार्च (शुक्रवार) को महाशिवरात्रि, 25 मार्च (सोमवार) को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे शामिल हैं। 17 जून (सोमवार) को बकरीद के अवसर पर बाजार बंद रहेगा।

    यह भी पढ़ें - 620.44 अरब डॉलर पहुंचा कुल विदेशी मुद्रा भंडार, लगातार तीसरे सप्ताह जारी रही वृद्धि

    इन महीनों में दो दिन बंद रहेगा बाजार

    • लिस्ट में ये भी पता चला है कि अप्रैल, जुलाई और नवंबर में दो दिन बाजार बंद रहेंगे। जहां अप्रैल में 11 अप्रैल (गुरुवार) को ईद-उल-फितर (रमजान ईद) और 17 अप्रैल (बुधवार) राम नवमी पड़ेगी।
    • वहीं 17 जुलाई को मुहर्रम मनाया जाएगा और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को मार्केट बंद रहेगा। अक्टूबर में महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर) बुधवार को भी मार्केट बंद रहेगा।

    नबंबर में भी है लंबी छुट्टियां

    • दिवाली के अवसर 1 नवंबर को मार्केट बंद रहेगा। हालांकि इस दिन एक विशेष मुहूर्त कारोबार होगा, जिसके समय की घोषणा उसी समय की जाएगी।
    • वहीं 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती शुक्रवार को मनाई जाएगी, जिसके कारण लंबी छुट्टी भी रहेगी। इसके अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के लिए बाजार बंद रहेगा।

    कमोडिटी बाजार में छुट्टियां

    • कमोडिटी डेरिवेटिव बाजार के लिए पांच ट्रेडिंग छुट्टियां मिलेगी और मार्केट पूरे दिन के लिए बंद रहेगा, जिसमें गणतंत्र दिवस, गुड फ्राइडे, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और क्रिसमस शामिल है।
    • इसके अलावा बाकी छुट्टियों में कमोडिटी बाजार शाम के सत्र के लिए खुलेगा। वहीं कमोडिटी डेरिवेटिव बाजार नए साल यानी 1 जनवरी को शाम के सत्र के लिए बंद रहेगा।

    यह भी पढ़ें - Petrol-Diesel Price Today: नए साल में कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत