Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    620.44 अरब डॉलर पहुंचा कुल विदेशी मुद्रा भंडार, लगातार तीसरे सप्ताह जारी रही वृद्धि

    बीते सप्ताह देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.47 अरब डालर की वृद्धि हुई है। आरबीआई की ओर से शुक्रवार को जारी डाटा के अनुसार में पता चला है कि देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 620.44 अरब डालर पर पहुंच गया है। यह इसका 21 महीने का उच्च स्तर है। डाटा के अनुसार बीते 3 सप्ताहों से विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

    By Agency Edited By: Ankita Pandey Updated: Sat, 30 Dec 2023 09:33 AM (IST)
    Hero Image
    620.44 अरब डॉलर पहुंचा कुल विदेशी मुद्रा भंडार, यहां जानें डिटेल

    पीटीआई, नई दिल्ली। रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह वृद्धि जारी रही। 22 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में इसमें 4.471 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि हुई, जिससे कुल मुद्रा भंडार 620.441 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में, किटी 9.112 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 615.971 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई थी, जिससे वृद्धि की मात्रा एक सप्ताह में सबसे अधिक हो गई। इससे पहले सप्ताह में, कुल भंडार 2.816 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 606.859 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था।

    अक्टूबर 2021 में, विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। जो इस हफ्ते के 620 बिलियन अमेरिकी डॉलर से केवल 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर दूर है। पिछले साल से वैश्विक विकास के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की रक्षा के लिए पूंजी भंडार को तैनात कर दिया, जिससे भंडार प्रभावित हुआ।

    यह भी पढ़ें - Petrol-Diesel Price Today: नए साल में कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

    इस साल हुई 57.634 बिलियन डॉलर बढ़ोतरी

    केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 57.634 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है। रिज़र्व बैंक डाटा के अनुसार, 22 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में 4.69 अरब डालर की वृद्धि हुई है। अब कुल एफसीए बढ़कर 549.747 अरब डालर हो गया है।

    हालांकि, इस दौरान स्वर्ण भंडार में करीब 10.7 करोड़ डालर की कमी रही है और यह घटकर 47.47 अरब डालर हो गया है। डाटा के अनुसार, पूरे 2023 के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 57.634 अरब डालर की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डालर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

    यह भी पढ़ें- आस्ट्रेलिया के साथ व्यापार समझौते से रोजगारपरक सेक्टर को मिला लाभ, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े