Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Mudra Yojna से शुरू कर सकते हैं खुद का बिजनेस, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 11:00 AM (IST)

    कई लोग जॉब छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करते हैं। ऐसे में सरकार भी आत्मनिर्भरता पर जोर दे रही है। इसके लिए सरकार ने पीएम मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Yojna) शुरू की है। इस स्कीम में सरकार लाभार्थी को बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक लाभ देती है। अगर आप भी बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो जानते हैं कि आप इसके लिए कैसे अप्लाई करें।

    Hero Image
    PM Mudra Yojna से शुरू कर सकते हैं बिजनेस

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में कई लोग खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। ऐसे में सरकार भी आत्मनिर्भर और स्टार्टअप को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojna) शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्कीम के जरिये आप भी अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं। इस स्कीम में मिलने वाले लोन का इंटरेस्ट रेट बैंकों की तुलना काफी कम होता है।

    पीएम मुद्रा योजना युवाओं का खुद का बिजनेस शुरू करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसका स्कीम में आसान किस्तों में लोन दिया जाता है। पीएम मुद्रा योजना में 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।

    चलिए, जानते हैं कि आप भी इस स्कीम के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

    कैसे करें आवेदन

    • आपको पीएम मुद्रा लोन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
    • इसमें आपको मुद्रा लोन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
    • अब आप अप्लाई पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर जाकर सभी जरूरी जानकारी भरना है और ओटीपी (OTP) जनरेट करना है।
    • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको लोन के लिए आवेदन केंद्र को सेलेक्ट करना है।
    • इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।
    • अब आप सबमिट पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा।
    • आप एप्लीकेशन नंबर के जरिये आसानी से स्टेटस चेक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Provident Fund : किस काम के लिए निकाल सकते हैं PF का पैसा, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया?

    कौन-से डॉक्यूमेंट है जरूरी

    • आईडी प्रूफ
    • एड्रेस प्रूफ
    • बिजनेस प्रूफ
    • पासपोर्ट साइज फोटो

    क्या है योजनी की पात्रता

    • भारतीय नागरिक ही इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
    • अगर कोई व्यक्ति बैंक या वित्तीय संस्था का डिफॉल्टर है तो उसे इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
    • योजना का लाभ पाने के लिए किसी एजेंट की आवश्यकता नहीं होती है।
    • इस स्कीम का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IRCTC e-wallet में कैसे ट्रांसफर और विड्रॉ कर सकते हैं पैसे, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस