Share Market Close: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 299 और निफ्टी 72 अंक गिरकर बंद
Stock Update कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार के दोनों सूचकांक गिरकर बंद हुए हैं। कई शेयरों में बिकावाली की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में निचले स्तर पर बंद हुए। दूसरी तरफ आज रुपया बढ़त के साथ बंद हुआ है। आइएजानते हैं कि आज बाजार में कौन-से स्टॉक टॉप गेनर्स और लूजर्स रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Share Market Today: आज भारतीय शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ है। पिछले हफ्ते कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। इस हफ्ते भी कई कंपनी अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली है। भारतीय बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में सर्वकालिक उच्च स्तर से सुधार करते हुए निचले स्तर पर बंद हुए।
आज विदेशी फंड के बहिर्वाह और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का भी शेयर बाजारों पर असर पड़ा है। कई व्यापारी इस हफ्ते घोषित होने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 299.48 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 66,384.78 पर बंद हुआ। बीएसई दिन के दौरान, यह रुपये के इंट्रा-डे उच्चतम स्तर को छू गया।वहीं, एनएसई निफ्टी 72.65 अंक या 0.37 प्रतिशत गिरकर 19,672.35 पर बंद हुआ। ब्रोडर इंडेक्स 19,782.75 और 19,658.30 के बीच चला गया।
पिछले सत्र यानी शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए था। इस से छह दिन की रिकॉर्ड-तोड़ रैली टूट गई। शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क 887.64 अंक या 1.31 प्रतिशत गिरकर 66,684.26 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 234.15 अंक या 1.17 प्रतिशत गिरकर 19,745 पर बंद हुआ।
सोमवार को 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में से 18 शेयरों ने हरे निशान के साथ बंद हुए, जबकि 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी पर 25 शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड और बजाज फिनसर्व के शेयर में 2.01 फीसदी की तेजी आई। दूसरी ओर, आईटीसी, कोटक महिंद्रा, टेक महिंद्रा और रिलायंस और अन्य स्टॉक भी गिरकर बंद हो गए हैं। इसी के साथ आईटीसी के शेयर 3.87 प्रतिशत और रिलायंस 1.92 प्रतिशत गिरकर सत्र के अंत में बंद हुए।
वैश्विक बाजार का हाल
एशिया में अन्य जगहों पर इक्विटी बाजारों में मिला-जुला रुख रहा और निक्केई में 1.23 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि हैंग सेंग में 2.13 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट में 0.11 प्रतिशत की गिरावट आई। यूरोपीय बाजार भी मिलाजुला कारोबार कर रहे थे। जर्मन बेंचमार्क DAX 0.08 फीसदी ऊपर था जबकि लंदन का FTSE 100 0.06 प्रतिशत बढ़ा। फ्रांस का CAC 40 0.18 प्रतिशत नीचे था। शुक्रवार को अमेरिका का एसएंडपी 500 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ उच्च स्तर पर बंद हुआ।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत बढ़कर 81.66 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को 1,998.77 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।