Share Market: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 800 और निफ्टी 200 अंक गिरकर बंद
Share Market कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 21 जुलाई को शेयर बाजार में तेजी रही। आज सेंसेक्स 887.64 अंक गिरकर 66684.26 जबकि निफ्टी 234 अंक टूटकर 19745 पर पहुंच गया। आज कई कंपनी ने अपने पहले तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। आइए जानते हैं कि आज भारतीय शेयर मार्केट कैसा रहा? आज के टॉप गेनर और लूजर कौन है? (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। Stock Update: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली है। बाजार के दोनों सूचकांक आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आज सेंसेक्स 887.64 अंक की गिरावट के साथ 66,684.26 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 234.15 अंक गिरकर 19,745.00 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 111.70 अंक चढ़कर 46075.20 पर बंद हुआ। निफ्टी के 36 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 14 बढ़त के साथ बंद हुए।
बीएसई मिडकैप 0.26 फीसदी गिरकर 29,547.28 पर पहुंच गया, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी बढ़कर 34,146.66 अंक पर पहुंच गया।
आज के टॉप गेनर और लूजर
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिलने के बाद लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में सबसे अधिक 3.88 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसी के साथ एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, मारुति और भारती एयरटेल भी टॉप गेनर रहे।
अन्य बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में, टोक्यो निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए।
महंगा हुआ कच्चा तेल
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.19 प्रतिशत चढ़कर 80.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी खरीदारी गतिविधि जारी रखी और गुरुवार को उन्होंने 3,370.90 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
रुपया हुआ कमजोर
शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 81.97 (अनंतिम) पर बंद हुआ, अमेरिकी मुद्रा में तेजी और वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती की वजह से गिरावट आई। वहीं,गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 81.93 पर बंद हुआ था।
कल कैसा था बाजार
बीएसई बेंचमार्क गुरुवार को 474.46 अंक या 0.71 प्रतिशत उछलकर 67,571.90 के अपने नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ था, जिससे इसकी जीत की गति छठे दिन तक बढ़ गई थी। कल दिन के दौरान, यह 521.73 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 67,619.17 के अपने इंट्रा-डे शिखर पर पहुंच गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।