Stock Market Closing: बाजार में आज भी जारी रही तेजी, सेंसेक्स 474 और निफ्टी 146 अंक चढ़कर बंद
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन 20 जुलाई को शेयर बाजार में तेजी रही। आज सेंसेक्स 474 अंक बढ़कर 67571 पर जबकि निफ्टी 50 146 अंक बढ़कर 19979 पर पहुंच गया। न ...और पढ़ें

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। आज सेंसेक्स 474 अंक चढ़कर 67,571 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 50, 146 अंक चढ़कर 19,979 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 517 अंक चढ़कर 46,186 पर बंद हुआ।
BSE मिड कैप आज 15 अंक चढ़कर 29,623 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 65 अंक की तेजी के साथ 34,101 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
सेंसेक्स में आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर रहे।
.jpg)
वहीं इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और विप्रो टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रेड्डीज लैब, सिप्ला, ग्रासिम, मारुति, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, सन फार्मा के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं रिलायंस, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, आईसर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया के शेयर टॉप लूजर रहे।
अन्य बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।
महंगा हुआ कच्चा तेल
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत चढ़कर 79.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी खरीदारी गतिविधि जारी रखी और बुधवार को उन्होंने 1,165.47 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

.jpg)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।