Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Holiday: आज नहीं होगी शेयर की खरीद-बिक्री, Good Friday के मौके पर बंद है स्टॉक मार्केट

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 09:55 AM (IST)

    Stock Market Holiday on Good Friday देशभर में आज गुड फ्राइडे (Good Friday) मनाया जा रहा है। गुड फ्राइड के मौके पर देश के लगभग सभी राज्य में बैंक बंद है। वहीं आज शेयर मार्केट के सभी सेगमेंट भी बंद है। इसका मतलब है कि आज शेयरों की खरीद-बिक्री नहीं होगी। चलिए जानते हैं कि इस साल स्टॉक-मार्केट कब-कब बंद (Share Market Holiday List 2024) रहेगा।

    Hero Image
    Good Friday के मौके पर बंद है स्टॉक मार्केट

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Stock Market Holiday: मार्च का आखिरी कारोबारी हफ्ता काफी छोटा था। इस हफ्ते केवल 3 दिन ही बाजार खुले थे। दरअसल, सोमवार को होली (Holi) के मौके पर बाजार बंद था।

    आज भी बाजार में किसी भी प्रकार कोई कारोबार नहीं होगा। देशभर में गुड फ्राइडे (Good Friday) मनाया जा रहा है, इस मौके पर शेयर बाजार बंद है। आज बीएसई और एनएसई में किसी भी प्रकार का कोई कारोबार नहीं हुआ है। अब बाजार 1 अप्रैल 2024 (सोमवार) को ही खुलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरिवेटिव सेगमेंट में नहीं होगा कारोबार

    बीएसई की वेबसाइट पर मौजूद हॉलिडे 2024 लिस्ट (Share Market Holiday List 2024) के अनुसार आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा करेंसी डेरिवेटिव्ज सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगा। एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स के दोनों सेशन आज बंद है।

    यह भी पढ़ें- CTC में कुछ और Inhand आता है कुछ, नहीं पता चल रहा है आखिर कितनी है Salary, यहां समझे सैलरी की पहेली

    इस साल कब-कब बंद रहेगा बाजार

    बीएसई के हॉलिडे लिस्ट के अनुसार अप्रैल 2024 में रामनवनमी और ईद के मौके पर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। वहीं, मई, जून, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर केवल 1-1 दिन की छुट्टी है।

    शेयर बाजार का हाल

    28 मार्च 2024 (गुरुवार) को सेंसेक्स 655.04 अंक की तेजी के साथ 73,651.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 203.25 अंक बढ़कर 22,326.90 अंक पर बंद हुआ। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में बीएसई बेंचमार्क 14,659.83 अंक या 24.85 फीसदी तक उछल गया और निफ्टी 4,967.15 अंक या 28.61 प्रतिशत चढ़ा है।

    यह भी पढ़ें- SBI Debit Card का करते हैं इस्‍तेमाल तो ज्‍यादा पैसे भरने के लिए रहें तैयार, बैंक ने बढ़ाया Maintenance Charge

    क्या आज बंद है बैंक

    भारतीय रिजर्व द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार देश के कई राज्य में आज बैंक बंद है। गुड फ्राइडे के मौके पर बैंक बंद हैं। हालांकि, त्रिपुरा, असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर में आज आम जनता के लिए बैंक ओपन है।

     

    comedy show banner