Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Closing: आज बाजार में रहा सुस्त कारोबार, सेंसेक्स 11 तो निफ्टी 4 अंक चढ़कर बंद

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 05:31 PM (IST)

    हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 30 अगस्त को कारोबार सुस्त रहा। आज सेंसेक्स 11.43 अंक ऊपर 65087.25 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 4.80 अंक ऊपर 19347.45 पर बंद हुआ। आज बैंक निफ्टी 262 अंक गिरकर 44232 पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयरों में तेजी देखने को मिली। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    BSE मिड कैप आज 170 अंक चढ़कर 31,207 पर बंद हुआ

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 30 अगस्त को शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला। आज सेंसेक्स 11.43 अंक चढ़कर 65,087.25 पर बंद हुआ और निफ्टी 4.80 अंक बढ़कर 19,347.45 पर बंद हुआ।

    बैंक निफ्टी की बात करें तो बैंक निफ्टी के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। आज बैंक निफ्टी 262 अंक टूटकर 44,232 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप आज 170 अंक चढ़कर 31,207 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 303 अंक चढ़कर 36,851 पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

    टाटा स्टील, M&M, मारुति सुजुकि, इंफोसिस, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, नेस्ले, जियो फाइनेंनशियल सर्विसेस के शेयर टॉप गेनर रहे।

    वहीं पावर ग्रिड कॉर्प, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा, लार्सन, विप्रो, के शेयर टॉप लूजर रहे।

    निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

    टाटा स्टील, मारुति सुजुकि, आईसर मोटर्स, M&M, इंफोसिस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर रहे।

    वहीं पावर ग्रिड कॉर्प, बीपीसीएल, एसबीआई, डॉ रेड्डीज लैब, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक टॉप लूजर रहे।

    समाचार एजेंसी पीटीआई को जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख, विनोद नायर ने कहा कि

    मौजूदा बंधक दरों को कम करने के चीनी बैंकों के कदम से इस सकारात्मक दृष्टिकोण को बल मिला, जिसका भारतीय धातु शेयरों पर अनुकूल प्रभाव पड़ा। हालांकि, जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा, बढ़त कम हो गई, मुख्य रूप से यूरोप के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण।

    कच्चा तेल हुआ महंगा

    ब्रेंट क्रूड वायदा 0.55 प्रतिशत बढ़कर 85.96 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) शुद्ध खरीदार रहे, जिन्होंने 61.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

    डॉलर के सामने मजबूत हुआ रुपया

    वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बाद बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे बढ़कर 82.74 (अनंतिम) पर बंद हुआ।