Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: फिर से औंधे मुंह गिरा बाजार, शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स 522 और निफ्टी 159 अंक गिरकर हुआ बंद

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 03:53 PM (IST)

    आज सेंसेक्स 522.82 अंक गिरकर 64049 पर और निफ्टी 159.60 अंक नीचे 19122.15 पर बंद हुआ। हालांकि आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मि ...और पढ़ें

    Hero Image
    आज शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में अच्छा कमबैक किया था।

    पीटीआई, नई दिल्ली। बुधवार 25 अक्टूबर को लगातार दूसरे कारोबारी दिन (मंगलवार को बंद था बाजार) शेयर बाजार में बिकवाली दर्ज की गई। आज सेंसेक्स 522.82 अंक गिकर 64,049 और निफ्टी 159.60 अंक टूटकर 19,122.15 पर बंद हुआ। हालांकि आज शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में अच्छा कमबैक किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को कारोबारी समय के अंत तक बैंक निफ्टी 319.20 अंक फिसलकर 42,832 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 161.94 अंक फिसलकर 30,920 तो वहीं BSE स्मॉल कैप 281.14 अंक गिरकर 36,321.61 के स्तर पर बंद हुआ।

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर 

    टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और नेस्ले आज टॉप गेनर रहे।

    वहीं इंफोसिस, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयर आज टॉप लूजर रहे।

    निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

    कोल इंडिया, टाटा स्टील, हिंडाल्को, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, एसबीआई, मारुति, नेस्ले के शेयर आज टॉप गेनर रहे। 

    वहीं इंफोसिस, अदाणी एंटरप्राइजेज, सिप्ला, अपोलो हॉस्पिटल, एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ के शेयर टॉप लूजर रहे।

    अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?

    एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में रहे जबकि सियोल का बाजार आज निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार आज नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। कल यानी मंगलवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान पर बंद हुए थे। 

    समाचार एजेंसी पीटीआई को इक्विट्री के सह-संस्थापक पवन भराडिया ने कहा कि

    बाजार मुनाफावसूली के मौके का इंतजार कर रहा था - हाल ही में बॉन्ड यील्ड में 5 फीसदी की बढ़ोतरी, भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से मध्य पूर्व में भी भड़कने का खतरा और शुरुआती इन-लाइन कॉर्पोरेट नतीजों ने मंच प्रदान किया है

    महंगा हुआ कच्चा तेल

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत चढ़कर 88.32 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 252.25 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी। कल यानी मंगलवार को दशहरा के अवसर पर शेयर बाजार बंद था।