Share Market Close: लाल निशान पर बंद हुआ पहला कारोबारी दिन, सेंसेक्स 139 और निफ्टी 37 अंक फिसलकर हुआ बंद
सोमवार 20 नवंबर को सेंसेक्स 139 अंक गिरकर 65655 पर बंद हुआ। निफ्टी 37 अंक गिरकर 19694 पर बंद हुआ। शेयर बाजार सूचकांक 19 अंक गिरकर 33361 अंक पर आ गया। हालांकि बीएसई स्मॉल कैप और बैंक निफ्टी में आज हरे निशान पर बंद हुए। बैंक निफ्टी 1 अंक बढ़कर 43584 पर और बीएसई स्मॉल कैप 152 अंक बढ़कर 39751 पर बंद हुआ।

पीटीआई, नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सोमवार 20 नवंबर को सेंसेक्स 139 अंक टूटकर 65,655 पर बंद हुआ। निफ्टी 37 अंक फिसलकर 19,694 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 19 अंक टूटकर 33,361 पर बंद हुआ।
हालांकि आज आज BSE स्मॉल कैप और बैंक निफ्टी में बढ़त देखने को मिली। बैंक निफ्टी 1 अंक चढ़कर 43,584 पर बंद हुआ और BSE स्मॉल कैप 152 अंक चढ़कर 39,751 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
भारती एयरटेल, विप्रो, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, मारुति सुजुकि, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे।
बजाज फाइनेंस, M&M, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिन्सर्व, टाटा मोटर्स, एचयूएल, एशियन पेंट के शेयर टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
डीविस लैब, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, विप्रो, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं अदाणी एटंरप्राइजेज, बजाज फाइनेंस, M&M, एसबीआई लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिन्सर्व, टाटा मोटर्स के शेयर टॉप लूजर रहे।
अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?
एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए, जबकि टोक्यो निचले स्तर पर बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार मिश्रित रुख पर कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
आज महंगा हुआ क्रूड
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.74 प्रतिशत चढ़कर 81.21 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 477.76 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
रुपया ऑल टाइम लो
शेयर बाजर में नकारात्मक रुख को देखते हुए सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की गिरावट के साथ 83.35 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी फंड के आउटफ्लो का भी रुपये पर असर पड़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।