Move to Jagran APP

Sensex History: सेंसेक्स...नाम तो सुना ही होगा, 1 रुपये से शुरू हुई थी मेरी कहानी, पढ़िए मेरा इतिहास

सेंसेक्स की शुरुआत महज 1 रुपये के एंट्री फीस से हुई थी। आज हम आपको सेंसेक्स के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आपके भी गर्व होगा। आज जानिए क्या है दुनिया के 11वें सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज की कहानी।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarPublished: Sat, 17 Jun 2023 08:29 PM (IST)Updated: Sat, 17 Jun 2023 08:29 PM (IST)
Read sensex history which started with 1 rupee under tree.

नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: आप चाहे शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं या फिर नहीं लगाते आपने शेयर बाजार का नाम तो सुना ही होगा। भारत की स्टॉक मार्केट दुनिया की टॉप पांच स्टॉक मार्केट में शामिल है। भारतीय शेयर बाजार को एशिया का सबसे पुराना शेयर बजार भी कहा जाता है।

loksabha election banner

शेयर बाजार में दो सूचकांक होते हैं सेंसेक्स और निफ्टी, लेकिन आज हम सिर्फ सेंसेक्स की बात करेंगे। सेंसेक्स में 5000 से अधिक कंपनियां लिस्ट है और टॉप 30 कंपनियां से सेंसेक्स की पहचान है। आज हम आपको बतातें हैं कि दुनिया के 11वें सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज की शुरू होने की क्या कहानी है।

कैसे हुई शुरुआत?

सेंसेक्स की शुरुआत 1850 में एक बरगद के पेड़ के नीचे हुई थी, ऐसा माना जाता है। इस पेड़ के नीचे चार गुजराती और एक पारसी ने अलग-अलग कारोबारियों के साथ बैठक करते थे। धीरे-धीरे ये संख्या बढ़ती चली गई।

मुंबई के चर्चगेट इलाके में हार्निमन सर्कल के टाउनहॉल के पास स्थित इस पेड़ के पास दलाल एकजुट होते थे और शेयर बेचा करते थे। 1855 में यानी पांच साल के बाद जब पेड़ के पास दलालों की संख्या बढ़ने लगी तब एक ऑफिस खरीदा गया था जो आज 'बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज' (बीएसई) के नाम से जाना जाता है.

ऐसे जन्मा दलाल स्ट्रीट

धीरे-धीरे दलाल तत्कालीन बंबई के मेडोज स्ट्रीट और एमजी रोड पर जुटते चले गए और यह रोड दलाल स्ट्रीट के नाम से फेमस हो गई। साल 1975 में द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोशियसन की स्थापना हुई जिसे आधिकारीक तौर पर शेयर बाजार का शुरुआत माना जाता है। उस वक्त मात्र 318 लोगों ने 1 रुपये की एंट्री फीस लेकर इस एसोसिएशन का गठन किया था।

किसने शुरू किया BSE?

बीएसई का जनक बॉम्बे के कॉटन किंग के नाम से पॉपुलर कारोबारी प्रेमचंद रायचंद जैन को कहा जाता है। 1947 में मिली आजादी के 10 साल के बाद यानी 1957 में भारत सरकार ने सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट रेगुलेशन एक्ट के तहत बीएसई को मान्यता दी। इसके बाद साल 1986 में BSE Sensex शुरू हुआ, जिसका बेस ईयर 1978-79 और बेस प्वाइंट 100 रखा गया था।

1990 में 1000 के स्तर पर पहुंची सेंसेक्स

1990 से 2023 तक बीएसई में 60 गुना से ज्यादा का उछाल देर्ज किया गया है। सेंसेक्स ने पहली बार 1000 का स्तर 25 जुलाई 1990 को पार किया था।

इसके बाद 16 साल के बाद 6 फरवरी 2006 को सेंसेक्स 10,000 के स्तर को पार किया। फिर 15 साल के बाद 24 सितंबर 2021 को सेंसेक्स 60,000 के पार पहुंच गया।

वर्तमान में सेंसेक्स का हाल

आपको बता दें कि वर्तमान में सेंसेक्स 63,384 है जो अपने उच्च स्तर पर है। कल यानी शुक्रवार 16 जून को सेंसेक्स अपने उच्च स्तर को छूते हुए 466 अंक चढ़कर 63,384 पर बंद हुआ तो वहीं शेयर बाजार में अन्य सूचकांक निफ्टी 137 अंक चढ़कर 18,826 पर बंद हुआ।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.