पब ने नए साल की पार्टी के निमंत्रण के साथ भेजे कंडोम, कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत
नए साल के स्वागत को लेकर देश के हर शहर में तैयारियां की जाने लगी हैं। इस बीच महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां पर नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित पार्टी में पब द्वारा आमंत्रित लोगों को कंडोम और ओआरएस भेजने के मामले में विवाद खड़ा हो गया है। इसको लेकर कांग्रेस में शिकायत दर्ज कराई है।

पीटीआई, पुणे। साल 2024 अब समाप्त होने को है, इस बीच नए साल के स्वागत के लिए लोग तैयार हैं। साल 2025 का स्वागत धमाकेदार तरीके से किया जाए, इसको लेकर चारों ओर तैयारियां की जाने लगी हैं। इस बीच पुणे से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है।
दरअसल, पुणे में नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित पार्टी में पब द्वारा आमंत्रित लोगों को कंडोम और ओआरएस भेजने के मामले में विवाद खड़ा हो गया है। इस संबंध में पुलिस ने एक्शन लेते हुए आमंत्रित लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
कांग्रेस शिकायत कराई दर्ज
मामले में महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस ने पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में कंडोम और ओआरएस के साथ निमंत्रण के इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पब प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्य अक्षय जैन ने सोमवार को कहा कि हम पब और नाइटलाइफ के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन युवाओं को आकर्षित करने की मार्केटिंग रणनीति पुणे शहर की परंपराओं के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि हम पब प्रबंधन के खिलाफ पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।
वहीं, रविवार को एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले में एक शिकायत मिलने की पुष्टि की और कहा कि कि हमने कार्यक्रम में शामिल होने वाले कई आमंत्रित लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
यह भी पढ़ें: नीतेश राणे के बयान पर बवाल: राहुल-प्रियंका जीते तो केरल को बताया 'मिनी पाकिस्तान', अब कांग्रेस ने भी सवाल दागे
यह भी पढ़ें: MVA में दरार! BMC चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी में उद्धव की शिवसेना; वजह भी आई सामने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।