Septic Tank Explod: ठाणे में हाउसिंग सोसायटी के सेप्टिक टैंक में हुआ ब्लास्ट, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
ठाणे शहर के घोड़बंदर रोड इलाके में शुक्रवार को एक हाउसिंग सोसाइटी का सेप्टिक टैंक फट गया। हालांकि. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। ठाणे नगर निगम क्षेत् ...और पढ़ें
पीटीआई, ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे के घोड़बंदर रोड इलाके में शुक्रवार को एक सेप्टिक टैंक फट गया। ठाणे नगर निगम ने बताया कि यहां के हाउसिंग सोसाइटी में सेप्टिक टैंक फटने की घटना हुई है। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
रात करीब नौ बजे फटा सेप्टिक टैंक
ठाणे नगर निगम क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सेप्टिक टैंक फटने की घटना करीब रात 8.45 बजे की है।
घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
यासीन तडवी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फायरमैन और आरडीएमसी कर्मी साइट पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त दबाव के कारण टैंक में विस्फोट हो सकता है। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।