Maharashtra: मुंबई के विले पार्ले में 12 मंजिला मकान में लगी भीषण आग, घटना में 96 साल की महिला की मौत
Maharashtra मुंबई में शुक्रवार को एक अवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक 96 साल की वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम हर्षदा बेन पाठक बताया जा रहा है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियों को भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।

पीटीआई, मुंबई। मुंबई के विले पार्ले में शुक्रवार को एक 12 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक 96 साल की वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम हर्षदा बेन पाठक बताया जा रहा है।
शाम साढ़े सात बजे लगी आग
समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा कि विले पार्ले (पूर्व) में नरीमन रोड पर विले ग्रैंड रेजीडेंसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल के फ्लैट में शाम करीब 7.30 बजे आग लग गई।
आग पर पाया गया काबू
बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम 10 फायर ब्रिगेड गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और 45 मिनट से भी कम समय में आग पर काबू पा लिया गया।
आग लगने की घटना में महिला की मौत
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि हर्षदा जनार्दन पाठक को चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।