Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: मुंबई के विले पार्ले में 12 मंजिला मकान में लगी भीषण आग, घटना में 96 साल की महिला की मौत

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 10:59 PM (IST)

    Maharashtra मुंबई में शुक्रवार को एक अवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक 96 साल की वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम हर्षदा बेन पाठक बताया जा रहा है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियों को भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।

    Hero Image
    मुंबई में एक बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद। (फोटो- एएनआई)

    पीटीआई, मुंबई। मुंबई के विले पार्ले में शुक्रवार को एक 12 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक 96 साल की वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम हर्षदा बेन पाठक बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम साढ़े सात बजे लगी आग

    समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा कि विले पार्ले (पूर्व) में नरीमन रोड पर विले ग्रैंड रेजीडेंसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल के फ्लैट में शाम करीब 7.30 बजे आग लग गई।

    यह भी पढ़ेंः Gurugram: बस में आगजनी के बाद लापता बच्ची का शव मिला, एक और मासूम ने तोड़ा दम; अब तक चार की मौत

    आग पर पाया गया काबू

    बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम 10 फायर ब्रिगेड गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और 45 मिनट से भी कम समय में आग पर काबू पा लिया गया।

    आग लगने की घटना में महिला की मौत

    बीएमसी अधिकारी ने बताया कि हर्षदा जनार्दन पाठक को चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।

    यह भी पढ़ेंः West Bengal: हावड़ा में एक गोदाम में लगी आग, 12 फायर टेंडर मौके पर मौजूद; किसी के हताहत होने की नहीं है सूचना

    comedy show banner
    comedy show banner