Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCB ने हासिल की बड़ी कामयाबी, मुंबई के गोदाम से 50 किलो मेफेड्रोन को किया बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 11:38 AM (IST)

    मुंबई में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने एक गोदाम से 50 किलोग्राम तक मेफेड्रोन ड्रग को बरामद किया है। इसे पार्टी ड्रग के नाम से भी जाना जाता है। एजेंसी ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

    Hero Image
    एनसीबी ने मुंबई के गोदाम से मेफेड्रोन को किया बरामद

    मुंबई, एजेंसी। मुंबई (Mumbai) में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। एजेंसी के अधिकारियों ने मिलकर ड्रग्‍स की एक बड़ी खेप की बरामदगी की है। टीम ने मुंबई में स्थित एक गोदाम से 60 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग (Mephedrone Drug) को बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 120 करोड़ रुपये है।एनसीबी के उप महानिदेशक (Deputy Director General) एसके सिंह ने यह जानकारी दी। मालूम हो कि एजेंसी ने इस संदर्भ में अलग-अलग शहरों से छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें गिरोह का सरगना भी शामिल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से एक जामनगर से पकड़ा गया है, जिसकी पहचान सोहेज गफ्फर के रूप में हुई है। सोहेल 2016 से 2018 के बीच एयर इंडिया का पायलट रह चुका है। 

    क्‍या है मेफेड्रोन

    मेफेड्रोन को आमतौर पर 'म्‍याऊं-म्‍याऊं' के नाम से जाना जाता है। इसकी कई अलग-अलग नामों से बिक्री की जाती है। जो लोग इनका नशा करते हैं उनके बीच इसके कई सारे कोड नेम मशहूर हैं। वैसे तो यह कोई दवा नहीं, बल्कि एक तरह का सिंथेटिक खाद है जिसका इस्‍तेमाल पौधों के लिए किया जाता है।

    नशा करने वालों में यह कोकीन और हेरोइन से भी ज्‍यादा अहमियत रखता है क्‍योंकि इनके मुकाबले इससे नशा काफी अधिक मात्रा में होता है।

    ठाणे में चाकू की नोंक पर गोल्‍ड चेन और मोबाइल फोन चुराने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, केस दर्ज

    व्‍हाइट मैजिक, बबल के नाम से भी मशहूर इस ड्रग का इस्‍तेमाल पार्टियों में अकसर होता है। यह सस्‍ता भी आता है, जिससे इसका चलन अधिक है। नारकोटिक्‍स ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सब्‍सटेंसेस (एनडीपीएस) के तहत यह एक प्रतिबंधित स्‍टीमुलेंट है।

    मेफेड्रोन का इस्‍तेमाल लोग पानी में मिलाकर या सूंघकर या इंजेक्‍शन के जरिए करते हैं। इससे दिमाग में नशा चढ़ता है और एक मदहोशी सी आ जाती है। हालांकि, अधिक मात्रा में इसका सेवन जानलेवा है। बेहतरी इससे दूरी बनाकर रखने में ही है।

    मेफेड्रोन का सबसे ज्‍यादा उत्‍पादन नाइजीरिया और अफगानिस्‍तान में होता है। भारत में इसका चलन हाल के दिनों में बढ़ा है। बता दें कि एक ग्राम मेफेड्रोन की कीमत एक हजार रुपये से लेक 15,000 रुपये तक है।

    ऐसे बरतें सावधानी

    मेफेड्रोन के डीलर्स का युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने का अपना एक अलग अंदाज है। ये पहले फेसबुक के जरिए ऐसे युवाओं को तलाशते हैं जिन्‍हें क्‍लब में जाना या पार्टी करना बहुत पसंद है। ये पहले फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट भेजकर ऐसे लोगों से दोस्‍ती करते हैं, खूब बातें करते हैं, फिर धीरे-धीरे मेफेड्रोन के बारे में बताकर इसकी तरफ आकर्षित करते हैं और एक बार इसकी गिरफ्त में आने के बाद इससे निकलना काफी मुश्‍किल हो जाता है इसलिए युवाओं को चौकन्‍ना रहने की भी बहुत जरूरत है।

    कालेज छात्रा के सामने मास्‍टरबेट करने वाले को पुलिस ने 100 दिनों के बाद पकड़ा, पीड़ि‍ता ने किया भावुक पोस्‍ट

    comedy show banner
    comedy show banner