Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kurla Bus Accident Video: 'नशे की हालत में था ड्राइवर', प्रत्यक्षदर्शी बोले- हादसे के बाद हंस रहा था

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 09:51 AM (IST)

    Mumbai Bus Accident मुंबई में एक अनियंत्रित बस ने सोमवार की रात सड़क पर मौत का तांडव मचाया। बस करीब 40 वाहनों को रौंदते चली गई। इसके बाद सोलोमन बिल्डिंग के आरसीसी कॉलम से भी जा भिड़ी। बस चालक से हिरासत में पूछताछ जारी है। शिवसेना विधायक दिलीप ने कहा कि दुर्घटना ब्रेक फेल होने की वजह से हुई है।

    Hero Image
    मुंबई के भयावह बस हादसे की तस्वीर। ( फोटो- पीटीआई )

    एजेंसी, मुंबई। मुंबई के कुर्ला बस हादसे (Mumbai Best Bus Accident) में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। करीब 43 अन्य लोग घायल हैं। मुंबई के कुर्ला में सोमवार रात को एसजी बारवे मार्ग पर एक बस चालक ने पैदल यात्रियों और वाहनों पर बस चढ़ा दी। चालक ने पुलिस जीप को भी टक्कर मारी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक यह बस अंधेरी जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज

    बस चालक पर गैर-इरादतन हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से भी हो सकता है। बस ने जिन वाहनों को टक्कर मारी है, उनमें ऑटो रिक्शा, स्कूटर, बाइक, कार और पुलिस जीप शामिल हैं।

    कई लोगों की हालत गंभीर

    बीएमसी आपदा नियंत्रण ने मंगलवार को जानकारी दी है कि सोमवार को हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है और 43 अन्य लोग घायल हैं। यह हादसा भीड़भाड़ वाले कुर्ला पश्चिम बाजार (Kurla Bus Accident) में रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस (रूट नंबर ए-332) ने तेज रफ्तार के साथ एक पुलिस जीप समेत अन्य वाहनों को रौंद दिया। बस करीब 500 मीटर दूर जाकर रुकी। बीएमसी के मुताबिक कई लोगों की हालत गंभीर है।

    नशे में था बस चालक संजय मोरे

    प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक बस चालक की पहचान संजय मोरे के तौर पर हुई। वह नशे की हालत में था। इसी दौरान उसने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क खड़े और चल रहे अन्य वाहनों को करीब 500 मीटर तक रौंदता चला गया।

    हादसे के बाद हंसता रहा ड्राइवर

    प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद आरोपी चालक हंस रहा था। मंगलवार सुबह हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें लोग अपनी जान बचाने की खातिर भागते दिख रहे हैं। घायलों को भाभा अस्पताल और अन्य क्लीनिकों में भर्ती कराया गया है। चार मृतकों की पहचान कनीज फातिमा अंसारी (55), आफरीन ए. शेख (19), अनम शेख (18 ) और शिवम कश्यप (18) के रूप में हुई है।

    "कुर्ला स्टेशन से रवाना हुई एक बस का ब्रेक फेल हो गया और चालक ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया। चालक घबरा गया और ब्रेक दबाने के बजाय उसने एक्सीलेटर दबा दिया। चालक बस को नियंत्रित नहीं कर सका। इस वजह से बस ने 30-35 लोगों को टक्कर मारी है। घायलों का इलाज सायन अस्पताल, राजावाड़ी अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में चल रहा है। दिलीप लांडे, शिवसेना विधायक।

    यह भी पढ़ें: हिंद महासागर में अब चीन की खैर नहीं! INS तुशिल भारतीय नौसेना में शामिल; दुश्मन को तबाह करने की खूबियों से लैस

    यह भी पढ़ें: असद के भागते ही सीरिया पर इजरायल का बड़ा हमला, 3 एयरबेस पर की बमबारी; दर्जनों विमान व हेलीकॉप्टर तबाह