Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असद के भागते ही सीरिया पर इजरायल का बड़ा हमला, 3 एयरबेस पर की बमबारी; दर्जनों विमान व हेलीकॉप्टर तबाह

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 08:10 AM (IST)

    इजरायल ने सीरिया के अलग-अलग इलाकों में हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायल का कहना है कि उसने हथियार डिपो समेत अन्य सैन्य संपत्तियों को निशाना बनाया है। इसकी वजह यह है कि वह नहीं चाहता है कि यह हथियार सीरिया के विद्रोहियों के हाथ लगे। इजरायल ने लताकिया स्थित सीरियाई नौसैनिक अड्डे को भी तबाह कर दिया है।

    Hero Image
    सीरिया के एयरबेस पर इजरायल ने की बमबारी। ( फोटो- सोशल मीडिया)

    रॉयटर्स, अम्मान। इजरायल ने बशर अल असद के देश से भागने के बाद सीरिया पर बड़ा हमला किया। जानकारी के मुताबिक इजरायल ने हवाई हमले में सीरियाई सेना के तीन प्रमुख एयरबेस को निशाना बनाया है। बमबारी में दर्जनों हेलीकॉप्टर और जेट विमान को नुकसान पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉयटर्स ने सूत्रों के आधार पर बताया है कि उत्तर-पूर्व सीरिया में कमिशली हवाई अड्डा, होम्स के ग्रामीण इलाकों में शिनशर हवाई अड्डा और राजधानी दमिश्क के दक्षिण-पश्चिम में अकरबा एयरबेस को निशाना बनाया गया है। इसके अलावा राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके में स्थित एक शोध केंद्र और सईदा जैनब क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक युद्ध केंद्र पर भी हमला किया गया है।

    सभी सामरिक हथियारों को नष्ट कर देंगे: इजरायल

    इजरायली अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि इजरायल सीरिया के उन्नत हथियारों के भंडार पर हवाई हमले बढ़ाएगा और जमीन पर सीमित सैन्य मौजूदगी को बनाए रखेगा, ताकि बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद पैदा होने वाली किसी भी खतरे को रोका जा सके।

     (दक्षिणी सीरिया में मौजूद इजरायली सैनिक। फोटो- रॉयटर्स)

    हम हर कदम उठाएंगे

    इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने कार्यालय में देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम सीरिया में नई स्थिति के बाद अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।

    मिसाइलों को नष्ट करेगा इजरायल

    इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने कहा कि सेना पूरे सीरिया में भारी रणनीतिक हथियारों को नष्ट करेगी। सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, वायु रक्षा प्रणाली, सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें, लंबी दूरी के रॉकेट और तटीय मिसाइलें को भी तबाह किया जाएगा।

    हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के प्रति चिंतित

    एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में हवाई हमले जारी रहेंगे। इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि इजरायल को सीरिया के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह केवल अपने नागरिकों की रक्षा के प्रति चिंतित है।

    बफर जोन में घुसी इजरायली सेना

    विदेश मंत्री ने कहा कि हम रणनीतिक हथियार प्रणालियों और बचे हुए रासायनिक हथियारों व लंबी दूरी की मिसाइलों, रॉकेटों को तबाह कर रहे हैं। इसका उद्देश्य यह है कि ये खतरनाक हथियार चरमपंथियों के हाथों में न लगे। इस बीच इजरायल की सेना ने गोलान हाइट्स पर सीरिया की सीमा पर लगी बारूदी सुरंग को हटा दिया है। इसके अलावा सीरिया के बफर जोन में इजरायल की सेना घुस चुकी है।

    यह भी पढ़ें: 'कहीं इस्लामिक लड़ाकों के हाथ में न आ जाए...' सीरिया में किस खास मकसद को अंजाम देगी नेतन्याहू की सेना?

    यह भी पढ़ें: दोबारा बांग्लादेश की सत्ता संभालेंगी शेख हसीना? खाई ऐसी कसम... चर्चा हो गई तेज; 37 मिनट के भाषण ने बढ़ाई यूनुस की टेंशन

    comedy show banner
    comedy show banner