Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पालघर में महिला ने लिव-इन पार्टनर के खिलाफ दर्ज कराई दुष्कर्म की शिकायत, गुस्से में बॉयफ्रेंड ने कर दी हत्या

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 12:18 PM (IST)

    महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 43 साल के एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। दरअसल महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद ये हादसा हुआ। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना 9 -12 अगस्त के बीच हुई। 28 वर्षीय मृतक महिला का शव अभी तक नहीं मिल पाया है।

    Hero Image
    गुस्से में बॉयफ्रेंड ने कर दी हत्या (Image: Representative)

    पालघर, एजेंसी। महाराष्ट्र के पालघर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 43 साल के एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर हत्या कर दी।

    दरअसल, पीड़ित महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद ये हादसा हुआ। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि घटना 9 से 12 अगस्त के बीच हुई और 28 वर्षीय पीड़िता का शव अभी तक नहीं मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी

    वसई की सहायक पुलिस आयुक्त पद्मजा बड़े ने कहा कि पालघर के वसई इलाके के निवासी आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। नायगांव पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के परिवार ने 14 अगस्त को नायगांव पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और उन्हें संदेह है कि आरोपी ने शव को पड़ोसी गुजरात के वापी शहर में ठिकाने लगाया है। 

    बड़े ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी गुस्से में था क्योंकि पीड़िता ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। अधिकारी ने कहा, महिला ने शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया था, इसलिए आरोपी  ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। 

    दो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

    पुलिस ने बताया कि पीड़िता की बहन की शिकायत के बाद नायगांव पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाने) के तहत प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारी ने  कहा कि आरोपी पर मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस सीमा के एक अन्य पुलिस स्टेशन में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज है।

    इसे भी पढ़े: Maharashtra: सतारा जिले में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई दो गुटों में झड़प, एक की मौत; इंटरनेट सेवाएं निलंबित