Maharashtra: सतारा जिले में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई दो गुटों में झड़प, एक की मौत; इंटरनेट सेवाएं निलंबित
Maharashtra News महाराष्ट्र के सतारा जिले में दो गुटों के बीच तब झड़प हो गई जब सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुआ। इस झड़प में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना में कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

पुणे, एजेंसी। सोशल मीडिया पर किए गए कई पोस्ट से आए दिन समुदायों के बीच झड़प की खबर आती रहती है। एक ताजा खबर महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक गांव से आ रही है। सतारा जिले के एक गांव में सोशल मीडिया पर एक "आपत्तिजनक" पोस्ट करने के बाद दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात खटाओ तहसील के पुसेसावली गांव में हुई इस घटना के बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं।
जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना में कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने कहा कि उन्होंने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। सतारा जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
दो समुदाय के बीच हुई सांप्रदायिक झड़प
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, "एक समुदाय के कुछ युवाओं द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट के कारण दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया, जिससे सांप्रदायिक झड़पें हुईं और कानून-व्यवस्था में खलल पैदा हुई।"
उन्होंने आगे कहा, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और स्थिति अब नियंत्रण में है। अधिकारी ने कहा, "एहतियाती कदम के तौर पर, हमने जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं और हम जनता से किसी भी अफवाह पर भरोसा न करने का आग्रह करते हैं।"
पुलिस ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें - Mumbai News: डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग, दो भाइयों की मौत; तीन लोगों की हालत गंभीर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।